बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की काउंसिलिंग 15 सितम्बर से 3 अक्टूबर के बीच तीन चरणों में होगी, काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी।

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की काउंसिलिंग 15 सितम्बर से 3 अक्टूबर के बीच तीन चरणों में होगी, काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी। 

झांसी : बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE-2023) की काउंसलिंग हेतु बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने अपना कार्यक्रम जारी कर दिया है। काउंसिलिंग का पहला चरण 15 सितंबर, दूसरा चरण 23 सितंबर और तीसरा चरण 3 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। इसके बाद पूल काउंसिलिंग कराई जाएगी। 

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 30 जून 2023 को घोषित करने के बाद बीएड की काउंसिलिंग दस जुलाई से प्रस्तावित की गई थी। परंतु लखनऊ, मेरठ व आगरा विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम समय पर घोषित न करने से काउंसिलिंग लगभग दो माह देरी से शुरू हो रही है। 

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने बताया कि काउंसिलिंग 15 सितम्बर से प्रारंभ होगी। काउंसलिंग पूर्ण होने के बाद एक नवम्बर से बीएड की कक्षाएं शुरू करने की तैयारी है। बीएड में प्रवेश के पूरे कार्यक्रम को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट  पर अपलोड कर दिया गया है। 

◾कुल 4.23 लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे काउंसिलिंग में।

  • पिछड़ा वर्ग के 1,79,222 
  • अनारक्षित वर्ग के 1,37,017 
  • अनुसूचित जाति के 1,04,728 
  • अनुसूचित जनजाति के 1904 
  • कला वर्ग के 2,43,710 
  • विज्ञान वर्ग के 1,46,966 
  • वाणिज्य वर्ग के 26,489 
  • कृषि वर्ग के 5,706 

कुल 2.53 लाख सीट के लिए होगी बीएड प्रवेश परीक्षा की काउंसिलिंग। जबकि प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 4.23 लाख है। जिसमे कुल 2,510 बीएड महाविद्यालयों की   2.53 लाख सीट पर आनलाइन काउंसिलिंग कराई जाएगी। काउंसिलिंग में प्रत्येक सीट पर 1.85 फीसदी अभ्यर्थियों का दावा होगा।

Next Post Previous Post