उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष और बीएसए के बीच हुए नोकझोंक का मामला महानिदेशक के पास पहुंचा।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष और बीएसए के बीच हुए नोकझोंक का मामला महानिदेशक के पास पहुंचा। 

बीएसए ने प्रदेश अध्यक्ष के तैनाती वाले जिले के बीएसए को पत्र भेजकर कार्रवाई करने के लिए कहा।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा 4 सितंबर दिन को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर आहूत धरना-प्रदर्शन के दौरान बीएसए स्वाती भारती एवं संघ के पदाधिकारियों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई थी। बीएसए स्वाती भारती के अनुसार उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने उनसे अभद्रतापूर्वक बातचीत की थी। इसके बाद बीएसए ने मंगलवार को शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष की तैनाती वाले विकास क्षेत्र जगत के संविलियन विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान यहां छात्र संख्या कम मिली। तीन दिन से मध्याह्न भोजन न बनने की जानकारी हुई थी। बीएसए ने जिलाध्यक्ष को निलंबित कर दिया। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ उनके तैनाती वाले जिले के बीएसए 'को पत्र भेजकर कार्रवाई करने के लिए कहा है।

बीएसए स्वाती भारती के अनुसार बिना अनुमति के उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष और संघ के पदाधिकारियों ने चार सितंबर को कार्यालय पर धरना- प्रदर्शन किया था। उन्हें मंच पर बुलाकर सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं के सामने अपमानित किया। शिक्षक- शिक्षिकाओं से तालियां बजवाई थीं। 

Next Post Previous Post