IVRS कॉल के दौरान MDM की गलत संख्या को प्रेरणा पोर्टल के IVRS कॉल विकल्प के तहत सुधारा जा सकेगा।

IVRS कॉल के दौरान MDM की गलत संख्या को प्रेरणा पोर्टल के IVRS कॉल विकल्प के तहत सुधारा जा सकेगा।

कई बार MDM कॉल आने पर लाभार्थी बच्चों की संख्या टाइप करते समय गलती हो जाती है जिससे IVRS कॉल में पूछी गई संख्या और MDM रजिस्टर में दर्ज संख्या में अंतर आ जाता है। जिसे बाद में करेक्शन करना पड़ता है।

◾यदि IVRS कॉल आने पर MDM की संख्या देने में टाइप करते समय गलत संख्या सबमिट हो जाए तो इसे प्रेरणा पोर्टल पर जाकर IVRS डाटा के अंतर्गत सही किया जा सकता है। ध्यान रखने वाली बात यह है कि इसमें केवल पिछले 2 दिन की संख्या में ही परिवर्तन करना संभव हो पाएगा।

◾ गलत टाइप हुई संख्या के संशोधन हेतु MDM रजिस्टर की प्रति के साथ करेक्शन लेटर भी अपलोड करना होगा।


👉 प्रेरणा पोर्टल लिंक

Next Post Previous Post