NMMSE : राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2023-24 के आवेदन से जुड़ी समस्त जानकारी देखें।

NMMSE : राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2023-24 के आवेदन से जुड़ी समस्त जानकारी देखें।


Online आवेदन यहां से करें।👇


राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2023-24 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर 2023 है। 

सभी अध्यापक साथी विशेष ध्यान दें !

जैसा कि आपको पूर्व से ही विदित है राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2023-24 हेतु आवेदन भरने का कार्य शुरू हो चुका है। अतः समय रहते उच्च प्राथमिक विद्यालय की कक्षा 8 में अध्ययनरत छात्र छात्राओं  का आवेदन फॉर्म अवश्य भरा दें। 

🔴 आवेदन के समय लगने वाले प्रमुख दस्तावेज जो जरूरी हैं वो इस प्रकार है...

आवेदन हेतु प्रमुख दस्तावेज :-

1. कक्षा 7 का अंक पत्र

2. आय प्रमाण पत्र 
(आय प्रमाण पत्र, बच्चे के नाम से बनेगा लेकिन आय अभिभावक की दिखाई जाएगी)

3. जाति प्रमाण पत्र

4. निवास प्रमाण पत्र

5. आधार कार्ड

6. फोटो

सभी शिक्षक साथी कोशिश करें कि विद्यालय में ही बच्चों का फॉर्म सबमिट कर दें, क्योंकि मुख्य प्रक्रिया यही है। बाकी चाहे तो अपलोडिंग का कार्य कहीं और से भी करा सकते हैं, अन्यथा बच्चे स्वयं भी कर सकते हैं। 

एक नजर में : 

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2023-24

◾इस परीक्षा में केवल वही छात्र शामिल हो सकते हैं जिन्होंने सत्र 2022-23 में कक्षा 7 की परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।

◾अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 5 प्रतिशत की छूट है।

◾चालू सत्र में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2024-25 के लिए केवल सरकारी/स्थानीय निकाय एवं गैर-सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 8 में पढ़ने वाले छात्र ही आवेदन कर सकते हैं।

◾अभिभावक की कुल वार्षिक आय तीन लाख पचास हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

◾परीक्षा प्रत्येक जिले में निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

◾ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18/सितंबर/2023

◾परीक्षा की तिथि 05/नवम्बर/2023 निर्धारित है।

◾ऑनलाइन आवेदन के साथ ओबीसी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित एवं दिव्यांग अभ्यर्थी द्वारा आरक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य है। यदि आरक्षण प्रमाणपत्र अपलोड नहीं किया गया है, तो उन्हें सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की तरह माना जाएगा।

Next Post Previous Post