मेरी माटी मेरा देश अभियान के सम्बन्ध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश का आदेश देखें।

मेरी माटी मेरा देश अभियान के सम्बन्ध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश का आदेश देखें।


👉समस्त आदेश की PDF 


विद्यालय स्तर से उक्त अभियान को सफलतापूर्वक सुनिश्चित कराने के लिए अमृत कलश यात्राओं के कार्यान्वयन के लिए निम्नलिखित कार्य निर्धारित समय-सीमा के अन्दर कराना है:-

(क) दिनांक 30 सितम्बर, 2023 तक विद्यालय स्तर पर किसी विशेष दिन पर निम्नलिखित गतिविधियाँ आयोजित करायी जायें:-

◾ सभी विद्यालयों (सरकारी, सहायता प्राप्त विद्यालय और निजी विद्यालयों) द्वारा जलग्रहण क्षेत्र द्वारा परिभाषित ग्रामों में प्रभात फेरी आयोजित की जायेगी। प्रभात फेरी में राष्ट्रीय ध्वज, स्थानीय वीरों की तस्वीरें, पंच प्राण प्रतिज्ञा के चार्ट और प्रिंटआउट स्थानीय जवानों, महापुरुषों की जांबाजी के शिलापट्ट के चित्र जो जनपद में लगाये गये हैं आदि के साथ निकाली जायें। प्रभात फेरी के दौरान उत्सव का माहौल बनाने के लिए स्थानीय परम्पराओं के अनुसार ढोल, नगाड़े और अन्य संगीत वाद्ययंत्र बजाये जायें और देशभक्ति के गीत भी गाए जाएंगे। संस्कृति मंत्रालय द्वारा बनाया गया मिट्टी गान लिंक - 

https://www.youtube.com/watch?v=lltUvtO32QQ 

प्रभात फेरी के दौरान छात्रों को अमृत महोत्सव के औचित्य, राष्ट्रीय एवं स्थानीय नायकों, स्वतंत्रता प्राप्ति में योगदान एवं बलिदान की जानकारी भी दी जाये। प्रभात फेरी अंततः विद्यालय में वापस अथवा एक नोडल विद्यालय में एकत्र होगी। उक्त कार्यक्रम में छात्र - छात्राओं के माता-पिता और समुदाय के प्रतिष्ठित प्रभावशाली व्यक्तित्व और सदस्यों को 'मेरी माटी मेरा देश' के महत्व के बारे में चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया जाये । 

◾विद्यालयों में विशेष रूप से देशभक्ति विषयों और स्थानीय वीरों पर ध्यान केंद्रित करते हुए निबंध लेखन, कला और रंगोली बनाना, देशभक्ति गीत गायन, नाटक, कहानी सुनाना आदि जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जायें। विद्यालय के प्रधानाचार्यों / प्रधानाध्यापकों को इस अभियान के अन्तर्गत की जा रही विद्यार्थियों की पहल के कवरेज के लिए स्थानीय और क्षेत्रीय मीडिया को आमंत्रित किया जाये ।

◾अभियान के दौरान छात्र - छात्राओं द्वारा लिखे गये लेखन / गीत / नाटक आदि विद्यालय पत्रिकाओं में विशेष स्थान दिया जाये ।

◾जिलाधिकारी / पंचायत सदस्यों या अन्य सरकारी अधिकारियों द्वारा वार्ता प्रस्तुति में छात्र - छात्राओं को प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाये ।

◾विद्यालय की प्रार्थना सभा के दौरान निम्नलिखित पंच प्राण प्रतिज्ञा, छात्र, समुदाय के सदस्य और सभी प्रतिभागी पंच प्राण प्रतिज्ञा ली जाये:-


  • वर्ष 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाएं।
  • औपनिवेशिक मानसिकता का कोई भी निशान मिटाएँ ।
  • हमारी विरासत का जश्न मनाएं।
  • एकता को मजबूत करें और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करें ।
  • एक नागरिक के कर्तव्यों का पालन करें।


◾ जनपद में जिन स्थानों पर वीर परिवारों के नाम स्थानीय शिलापट्ट हैं, उन परिवारों को सम्मान के लिए विद्यालयों में आमंत्रित किया जाये। छात्र उन वीरों के लिए अपनी श्रद्धांजलि बना सकते हैं, जिनके नाम शिलापट्ट पर हैं। विद्यालय के कुछ छात्र शिक्षक या प्रधानाचार्य के साथ स्थानीय वीरों के परिवार से मिलकर उन्हें श्रद्धांजलि सौंप सकते हैं। छात्रों को उन स्थानों पर ले जाया जा सकता है, जहां शिलापट्ट स्थापित किया गया है और वीरों की वीरता और साहस की कहानियां साझा भी की जायें। यदि आपके विद्यालय में शिलापट्ट उपलब्ध है, उस पर पुष्पांजलि अर्पित की जाये और स्थानीय वीरों पर नाटिका तैयार करायी जाये ।









Next Post Previous Post