निपुण असेसमेंट टेस्ट: सरल ऐप के माध्यम से NAT की परीक्षा कराये जाने के सम्बन्ध में आ रही समस्या का समाधान देखें।

निपुण असेसमेंट टेस्ट: सरल ऐप के माध्यम से NAT की परीक्षा कराये जाने के सम्बन्ध में आ रही समस्या का समाधान देखें।

विशेष नोट : सभी साथी एक बार पुनः ध्यान जरूर दें...

◾आप के फोन में यदि पुराना सरल ऐप पहले से इंस्टॉल  है तो उसे सबसे पहले अनइंस्टॉल करें। 

◾अब फिर से  दिए गए लिंक से सरल ऐप को इंस्टाल करें।

◾सरल ऐप इंस्टॉल करें के बाद सभी सेटिंग को सभी परमिशन Allow करें।

◾लॉगिन के लिए आईडी तथा पासवर्ड में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अर्थात जिस पर MDM की कॉल आती है से लॉगिन करें।

◾अपने विद्यालय में कुल पंजीकृत बच्चों का डाटा जरूर चेक कर मिलान कर लें।

◾यदि कोई गलत डाटा दिख रहा है तो दाई ओर सबसे ऊपर बनी तीन लाइन वाले डॉट को टच कर Clear Cache कर पुन लॉगिन करें, बच्चों सही डाटा दिखने लगेगा।

◾सरल ऐप को इस लिंक के माध्यम से इंस्टॉल करें..

Link 1                Link 2

आप सभी को सूचित किया जाता है की सरल ऐप में सभी बच्चे जल्द ही दिखना शुरू हो जाएंगे। इसके पश्चात यदि कोई समस्या आती है तो विद्या समीक्षा केंद्र के हेल्पलाइन नंबर 05223538777 माध्यम से समस्या को अवगत कराये। आपकी समस्या को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द निस्तारण किया जायेगा।

Next Post