Prerna DBT : डीबीटी प्रेरणा ऐप की मदद से माता या पिता के आधार परिवर्तन के लिए डीबीटी प्रेरणा यूजर मैनुअल देखें,

Prerna DBT : डीबीटी प्रेरणा ऐप की मदद से माता या पिता के आधार परिवर्तन के लिए डीबीटी प्रेरणा यूजर मैनुअल देखें, 




आधार ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया को समझने के लिए इस विडियो पर क्लिक करें..👇

प्रेरणा डीबीटी इस नए ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें। इसे अपडेट करने के बाद हमें अपडेट वर्जन 41 मिलेगा। इसमें आपको विकल्प मिलेगा *सीडेड स्टूडेन्ट चेन्ज इन्फॉर्मेशन*। इसमें उन बच्चों का आधार इन्फॉर्मेशन चेंज करना है। जिंस बच्चे का आधार वेरिफाइड है। अभिभावक का आधार वेरिफाइड है किंतु किसी कारणवश उनके अकाउंट नॉट सीडेड में पड़े हुए हैं। उनके खाते में पैसा नहीं आ रहा है। 

👉 ऐसी स्थिति में सीडेड स्टूडेंट चेन्ज इन्फॉर्मेशन पे क्लिक करके आप इस विकल्प को चुनें। 

👉 नॉट ऑप्शन में जाकर आपको उन बच्चों की लिस्ट दिखेगी जिनके आधार में कुछ चेंज करना है। उस बच्चे के नाम पर क्लिक करेंगे। इसमें आपको विकल्प दिखेगा। क्या आप इस छात्र या छात्रा के अभिभावक का आधार बदलना चाहते हैं? 

👉 यहाँ आप अपने माता पिता में किसी एक के आधार में चेंज या बदलाव? कर सकते हैं। यदि हाँ पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने रजिस्ट्रेशन नाम की एक नए स्क्रीन खुल जाएगी। 

👉 इस स्क्रीन पर आपको बच्चे की सारी डिटेल्स दिखाई देंगे, जिसमें एस आर नंबर, यूनिक आइडी, क्लास स्टूडेंट नेम जेन्डर, फादर नेम, मदर नेम अब आपसे पूछा जायेगा आप किस का आधार सत्यापित करना चाहते हैं? माता या पिता आप जिसका भी आधार सत्यापित करना चाहते हैं, उस बॉक्स पर क्लिक करके उसकी डिटेल भरनी होगी। यदि पिता की करते हैं तो पिता का नाम, आधार नंबर और यदि माता की करते हैं तो माता का नाम और आधार नंबर डालना होगा। 

👉 इसके पश्चात जब आप आधार नंबर डालकर प्रोसीड टु सेव पर क्लिक करेंगे। तो लिखकर आएगा की आपका आधार सफलतापूर्वक सत्यापित हो चुका है। 

👉 अब आप पुनः नोट सिड स्क्रीन पर वापस आ जाएंगे। बच्चे का आधार किसी कारणवश आप बदलने जा रहे हैं, किंतु आधार सफलतापूर्वक नहीं बदल पा रहा है। तो आप वापस नॉट सी डिड स्क्रीन पर वापस जाएंगे और पुनः प्रयास करेंगे। 

👉 बच्चों की सूची आप को पुनः स्क्रीन पर दिखाई देगी। आपका आधार सत्यापित हो चुका है, तो उस आधार को देखने के लिए डीबीटी बॉक्स पर क्लिक करेंगे। फिर प्रमाणित छात्र पर क्लिक करेंगे तो वो बच्चे आपको दिखने लगेंगे। 

👉 बच्चे का आधार बदलने के बाद आपको सिंक करना होगा। सिंक करने के लिए रिफ्रेश ऑल डेटा पर क्लिक करेंगे। बच्चे का डेटा सिंक हो जाएगा सिंक बॉक्स पर क्लिक करके भी आप बच्चे का डेटा सिंक कर सकते हैं।

Next Post Previous Post