डिजिटल पंजिकाओं के सफल प्रयोग व क्रियान्वयन के संबंध में BEOs/SRGs/DCs/ARPs का ऑनलाइन प्रशिक्षण 23 नवंबर 2023 को

डिजिटल पंजिकाओं के सफल प्रयोग व क्रियान्वयन के संबंध में BEOs/SRGs/DCs/ARPs का ऑनलाइन प्रशिक्षण 23 नवंबर 2023 को

बेसिक शिक्षा विभाग ने रियल टाइम उपस्थिति के साथ ही विद्यालयों के 12 रजिस्टर की डिजिटलाइजेशन प्रक्रिया शुरू की है। इस क्रम में उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित लखनऊ, हरदोई, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव एवं श्रावस्ती जनपद के परिषदीय विद्यालयों में पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन हेतु संबंधित जिले के बीईओ, एसआरजी, जिला समन्वयक, एआरपी का 23 नवंबर को अपराह्न 3:30 बजे से ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।

उक्त ऑनलाइन प्रशिक्षण का लिंक निम्नवत है :-

https://bit.ly/DigitalRegLaunchNov2023

Next Post Previous Post