जनवरी में पारस्परिक तबादले होंगे, शिक्षकों का पेयर नहीं टूटेगा, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने बीटीसी शिक्षक संघ को दिया आश्वासन

जनवरी में पारस्परिक तबादले होंगे, शिक्षकों का पेयर नहीं टूटेगा, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने बीटीसी शिक्षक संघ को दिया आश्वासन

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बेसिक स्कूलों के शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण एवं पदोन्नति को लेकर गुरुवार को... बीटीसी शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. एमकेएस सुंदरम से मुलाकात की। प्रमुख सचिव ने प्रतिनिधिमंडल को सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है. बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि जिले के अंदर और एक जिले से दूसरे जिले में पारस्परिक तबादलों पर प्रमुख सचिव ने कहा कि जनवरी के पहले सप्ताह में पारस्परिक तबादले कर दिए जाएंगे।

प्रयास रहेगा कि शिक्षकों की कोई जोड़ी न टूटे। प्रमोशन प्रक्रिया भी समय पर पूरी हो जायेगी. उन्होंने शिक्षामित्रों की समस्या का स्थाई समाधान निकालने का भी आश्वासन दिया। कहा, जिन महिला शिक्षामित्रों की शादी दूसरे जिलों में हुई है और जो शिक्षामित्र अपने मूल विद्यालय में जाना चाहते हैं, उन्हें मौका दिया जाएगा। संघ की अन्य मांगों पर प्रधान सचिव ने कहा कि स्कूलों के पास से दवा व शराब की दुकानें हटाने का निर्देश दिया जायेगा। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री शुभम शुक्ला, सविता यादव, लखनऊ जिला अध्यक्ष श्याम शंकर यादव शामिल थे।

Next Post Previous Post