पूरे जिले में परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों ने एक स्वर में आनलाइन उपस्थिति का किया विरोध, टेबलेट से नही भेजी ऑनलाइन उपस्थिति की सेल्फी।

पूरे जिले में परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों ने एक स्वर में आनलाइन उपस्थिति का किया विरोध, टेबलेट से नही भेजी ऑनलाइन उपस्थिति की सेल्फी।

उन्नाव : सोमवार को आक्रोशित परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों ने टेबलेट से नहीं भेजी अपनी सेल्फी।

शिक्षकों ने कहा कि शासन व प्रशासन का तुगलकी फरमान स्वीकार नहीं। पहले हो शिक्षकों की समस्याओं का हो निदान।जब बच्चे व अभिभावक पर कोई अंकुश नहीं तो उनकी उपस्थिति भेजना कैसे संभव, क्योंकि शिक्षक हैं अधिकार विहीन।

और खबरें-:

माह नवंबर, 2023 में आयोजित की जाने वाली शिक्षक संकुल बैठक हेतु एजेण्डा एवं Monthly Tasks के सम्बन्ध मेे

परिषदीय विद्यालयों में पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन को लागू करने में आ रही व्यावहारिक कठिनाइयों के समाधान हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश का ज्ञापन देखें

प्रेरणा ऐप के माध्यम से डिजिटल पंजिकाओं (रजिस्टर मॉड्यूल) को भरने हेतु यूजर मैन्युअल, पूरी PDF यहां से डाउनलोड करें।

Next Post Previous Post