चौथी बार प्रदेश अध्यक्ष बने डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा शिक्षकों की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जायेगा, जरूरत पड़ी तो राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे।

चौथी बार प्रदेश अध्यक्ष बने डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा शिक्षकों की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जायेगा, जरूरत पड़ी तो राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ (यूपीपीएसएस) की प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। शुक्रवार को रिसालदार पार्क स्थित शिक्षक भवन कार्यालय में सभी पदों के लिए एक-एक ही नामांकन प्रपत्र भरा गया।

डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा चौथी बार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बने। वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधे रमण त्रिपाठी, उपाध्यक्ष कृष्णानंद राय, सुधांशु मोहन, राजेश दुबे, रवीन्द्र दीक्षित, अर्चना मिश्रा, महामंत्री संजय सिंह, संयुक्त महामंत्री देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, मंत्री श्रीधर मिश्र, अशोक कुमार, विनोद कुमार यादव, वंदना सक्सैना, ब्रिजेश पांडे, संगठन मंत्री सुभाष तिवारी, अखिलेश कुमार पांडे, अर्चना तिवारी, सचिन सिंह, प्रचार मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, मुकेश सिंह, संजीव कुमार शर्मा, रेहाना नसरीन, डॉ. देवेन्द्र यादव, कोषाध्यक्ष शिव शंकर, अकाउंटेंट यशपाल, ऑडिटर नीलमणि चुने गए। सभी मंडलों के संगठन मंत्री पद के लिए एक-एक प्रत्याशी का नामांकन था, इसलिए संगठन मंत्री भी निर्विरोध चुने गए।

शिक्षकों की समस्याएं मुख्यमंत्री को बतायेंगे

नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नति, स्थानांतरण, अर्जित अवकाश, नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा जैसी मांगों का समाधान अधिकारियों द्वारा नहीं किया जा रहा है। इसके लिए राज्यव्यापी आंदोलन की जरूरत है. उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने सभी 45 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन कर एकता का परिचय दिया है। शिक्षकों की समस्याओं से यथाशीघ्र मुख्यमंत्री को अवगत कराया जायेगा. जरूरत पड़ी तो हम राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे।

Next Post Previous Post