माध्यमिक विद्यालयों में अगले वर्ष रहेगी 118 दिन की छुट्टियां, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया 2024 का अवकाश एवं शिक्षण कैलेंडर।

माध्यमिक विद्यालयों में अगले वर्ष रहेगी 118 दिन की छुट्टियां, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया 2024 का अवकाश एवं शिक्षण कैलेंडर।

  • वर्ष 2024 में कुल 118 दिन की रहेंगी छुट्टियां, बोर्ड परीक्षा कुल 15 दिनों तक होंगी जबकि 233 दिन स्कूल खुलेंगे और पढ़ाई होगी
  • प्रधानाचार्यों को तीन दिन के विवेकाधीन अवकाश का अधिकार

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने मंगलवार को 2024 का अवकाश एवं शिक्षण कैलेंडर जारी कर दिया। इसमें खास बात यह है कि महिला शिक्षक करवा चौथ के अलावा साल में दो अन्य व्रत और त्योहारों के दौरान भी छुट्टी ले सकेंगी। ये छुट्टियाँ प्राचार्य द्वारा अनुमोदित की जायेंगी। इसके अलावा ग्रीष्मावकाश 21 मई से 30 जून तक 41 दिन का रहेगा। गर्मी की छुट्टियां, रविवार और अन्य छुट्टियों को मिलाकर साल में कुल 118 दिन छुट्टियां होंगी। बोर्ड परीक्षाएं 15 दिनों तक चलेंगी. साल में 233 दिन पढ़ाई होगी। इनके अलावा स्कूल प्रधानाचार्य अपने विवेक से तीन छुट्टियां दे सकते हैं लेकिन इसकी सूचना डीआईओएस को देनी होगी। होली पर दो दिन और दिवाली पर गोवर्धन पूजा और भैया दूज समेत तीन दिन की छुट्टी रहेगी. बच्चों को उनके जन्मदिन पर महापुरुषों के योगदान के बारे में बताया जाएगा।

व्रत त्योहारों का कैलेंडर में उल्लेख

पिछले वर्ष कैलेंडर में हरितालिका तीज/हरियाली तीज, संकटा चतुर्थी, हल षष्ठी/ललई छठ, जिउतिया व्रत/अहोई अष्टमी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में मनाए जाने वाले व्रत और त्योहारों का कोई उल्लेख नहीं था। बाद में जब मांग उठी तो अलग-अलग आदेश जारी कर इन त्योहारों पर छुट्टियां घोषित कर दी गईं। इस साल इन छुट्टियों का जिक्र कैलेंडर में ही किया गया है।

अवकाश तालिका देखें 👇

माध्यमिक विद्यालयों में अगले वर्ष रहेगी 118 दिन की छुट्टियां, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया 2024 का अवकाश एवं शिक्षण कैलेंडर।

माध्यमिक विद्यालयों में अगले वर्ष रहेगी 118 दिन की छुट्टियां, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया 2024 का अवकाश एवं शिक्षण कैलेंडर।

माध्यमिक विद्यालयों में अगले वर्ष रहेगी 118 दिन की छुट्टियां, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया 2024 का अवकाश एवं शिक्षण कैलेंडर।


Next Post Previous Post