12460 शिक्षक भर्ती : जनपद स्तर पर समस्त कार्यवाही पूर्ण कर अर्ह पाये गये अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र निर्गत किए जाने के सम्बन्ध में।

12460 शिक्षक भर्ती : जनपद स्तर पर समस्त कार्यवाही पूर्ण कर अर्ह पाये गये अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र निर्गत किए जाने के सम्बन्ध में।

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त आदेश के क्रम में, माननीय न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में जनपद स्तर पर समस्त कार्यवाही निर्धारित समय सारिणी के अनुसार निम्नवत रूप से की जायेगी-

◾माननीय न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 2023 के अनुपालन में दिनांक 27.12.2023 को अनन्तिम चयन सूची तैयार कर जनपद के एनआईसी पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा।

◾अभिलेखों के परीक्षण की कार्यवाही दिनांक 29.12.2023 को पूरी की जाएगी।

◾अभिलेखों के परीक्षणोपरान्त अर्ह पाये गये अभ्यर्थियों को दिनांक 30.12.2023 को नियुक्ति पत्र निर्गत किया जायेगा।

1️⃣ अनन्तिम चयन सूची में सम्मिलित ऐसे अभ्यर्थी जिनको नियुक्ति पत्र पूर्व में दिया जा चुका है, को छोड़ते हुए अन्य अभ्यर्थियों के शैक्षिक / प्रशिक्षण अभिलेखों की जांच की जायेगी । शैक्षिक / प्रशिक्षण अभिलेखों की जांच में अर्ह पाये गये अभ्यर्थियों को जनपदीय समिति के अनुमोदनोपरान्त नियुक्ति पत्र निर्गत किया जायेगा ।

2️⃣ अभ्यर्थी को नियुक्ति हेतु शैक्षिक / प्रशिक्षण अभिलेखों की जांच के समय अपने रजिस्ट्रेशन व आवेदन पत्र की प्रति, शुल्क जमा करने का साक्ष्य, समस्त शैक्षणिक / अन्य मूल अभिलेखों, उसकी दो सेट स्व प्रमाणित छायाप्रति, चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लेकर प्रतिभाग करना होगा। 

3️⃣ किसी भी अभ्यर्थी द्वारा मूल अभिलेख प्रस्तुत न किये जाने की दशा में प्रतिभाग नहीं कराया जायेगा जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं उत्तरदायी होंगे।

4️⃣ शैक्षिक / प्रशिक्षण अभिलेखों की जांच के लिए निर्धारित तिथि को समस्त औपचारिकताएं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पूर्ण की जायेगी।

5️⃣ काउन्सिलिंग की तिथि को समुचित पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी तथा साफ सफाई रखी जायेगी । शैक्षिक / प्रशिक्षण अभिलेखों की जांच की तिथि से जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक को अवश्य सूचित किया जायेगा।

6️⃣ शैक्षिक / प्रशिक्षण अभिलेखों की जांच में उपस्थित सभी अभ्यर्थियों के मूल अभिलेख अनिवार्य रूप से जमा कराते हुए एक पंजिका पर अंकित किया जायेगा तथा पंजिका के जिस क्रमांक पर उस अभ्यर्थी का नाम अंकित होगा. उस क्रमांक को प्राप्ति रसीद पर अंकित करते हुए मूल अभिलेखों का विवरण अंकित करते हुए प्राप्ति रसीद प्राप्त कराया जायेगा।

7️⃣ अभ्यर्थियों के मूल अभिलेख प्राप्त करने हेतु नोडल अधिकारी को नामित किया जायेगा। अभिलेखों के सुरक्षित रख रखाव के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी / सदस्य सचिव, जनपदीय चयन समिति का पूर्ण दायित्व होगा ।

8️⃣ अनन्तिम चयन सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अभिलेखों के परीक्षण के उपरान्त नियुक्ति हेतु अर्ह पाये गये एवं ऐसे अभ्यर्थी जिनको नियुक्ति पत्र पूर्व में निर्गत किया गया है, को एक साथ सम्मिलित करते हुए अभ्यर्थियों की सूची वरिष्ठता क्रम में निम्न प्रारूप पर परिषद की ई-मेल upbasic12460atr@gmail.com पर दिनांक 29.12.2023 को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी जायेगी-

9️⃣ अभ्यर्थियों द्वारा शैक्षिक / प्रशिक्षण अभिलेखों की जांच के समय इस आशय का शपथ पत्र ( प्रारूप संलग्न) दिया जायेगा कि उनके द्वारा जनपद में शैक्षिक / प्रशिक्षण अभिलेखों की जांच की कार्यवाही में प्रतिभाग किया जा रहा है।

🔟 अनन्तिम सचन सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जॉच में समिति द्वारा नियुक्ति हेतु अर्ह पाया जाता है तो ऐसे अभ्यर्थियों से नियुक्ति पत्र निर्गत होने की तिथि से स्वास्थ्य प्रमाण पत्र 07 दिवस के अन्दर प्राप्त कर लिया जाये । 

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की अधिसूचना एवं तदविषयक निर्गत शासनादेश / विभागीय निर्देश / तत्समआरक्षण के सुसंगत नियमों का पालन करते हुए पूर्ण पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से जनपदीय चयन समिति के माध्यम से सम्पादित करना सुनिश्चित करें। किसी प्रकार की शिथिलता के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी / सदस्य सचिव, जनपदीय समिति उत्तरदायी होंगे।

सचिव महोदय का आदेश देखें 👇







Next Post Previous Post