उल्लास सर्वे एप के माध्यम से शत-प्रतिशत सर्वेक्षण कराकर 15+ आयु वर्ग के निरक्षरों एवं स्वयंसेवकों हेतु नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षाएं संचालित करने के संबंध में।

उल्लास सर्वे एप के माध्यम से शत-प्रतिशत सर्वेक्षण कराकर 15+ आयु वर्ग के निरक्षरों एवं स्वयंसेवकों हेतु नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षाएं संचालित करने के संबंध में।

उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत 15+ वयवर्ग के असाक्षरों एवं वालेण्टियरों का लक्ष्य के सापेक्ष दिनांक 05 दिसम्बर, 2023 तक अनिवार्य रूप से शत-प्रतिशत सर्वे कराते हुए प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा वालेण्टियरों को प्रशिक्षण कराने के उपरान्त ऑनलाइन/ऑफलाइन कक्षाओं का सुचारू रूप से संचालन कराने के निर्देश दिये गये थे।

उपरोक्त निर्देशों के क्रम में वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में समस्त जनपदों द्वारा लक्ष्य 25.00 लाख के विरूद्ध कुल 9,20,495 निरक्षरों का सर्वेक्षण कार्य किया गया है। यह स्थिति बेहद अफसोसजनक है, ऐसे में सरकार ने नाराजगी जताई है.

नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के निरक्षरों एवं स्वयंसेवकों का शत-प्रतिशत सर्वेक्षण 30 दिसंबर 2023 तक अनिवार्य रूप से किया जाएगा, प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित कर ऑनलाइन/ऑफलाइन कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित की जाएंगी। संचालन हेतु निर्देश दिये गये हैं, इसके साथ ही ऑनलाइन/ऑफ़लाइन कक्षाओं एवं प्रशिक्षण की फोटो इस निदेशालय के ई-मेल, पर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये हैं।

Next Post Previous Post