शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन कल 19.12.2023 को होगा, सभी शिक्षक देखें एजेण्डा एवं Monthly Tasks

शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन कल 19.12.2023 को होगा, सभी शिक्षक देखें एजेण्डा एवं Monthly Tasks

माह नवम्बर, 2023 में 6030 शिक्षक संकुल द्वारा शिक्षक संकुल बैठक का डी०सी०एफ० नहीं भरा गया है। इससे यह भी परिलक्षित होता है कि राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा निर्गत निर्देशानुसार एजेण्डा आधारित बैठकों का संचालन नहीं किया जा रहा है तथा शत-प्रतिशत ए०आर०पी० द्वारा शिक्षक संकुल बैठकों में प्रतिभागिता भी सुनिश्चित नहीं की जा रही है। अतः निर्देशित किया जाता है कि माह दिसम्बर 2023 में संकुल स्तर पर शिक्षकों की बैठक का आयोजन निम्नांकित निर्देशों के अनुसार कराया जाना सुनिश्चित करें :-

1. माह दिसम्बर, 2023 में शिक्षक संकुल बैठकों का आयोजन दिनांक 19 दिसम्बर, 2023 (तृतीय मंगलवार) को सायं 3-5 बजे के मध्य संलग्न एजेण्डा बिन्दुओं के अनुसार सुनिश्चित किया जाये । 

2. संकुल स्तरीय मासिक बैठक से 02 अथवा 03 दिवस पूर्व शिक्षक संकुल द्वारा एजेण्डा बिन्दुओं का परस्पर विभाजन कर यथावश्यक तैयारी की जाये, जिससे कि सत्रों का प्रभावी संचालन सुनिश्चित किया जा सके।

3. राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक- गुण०वि० / मं० जनपद स्त०अनु0/10879 / 2023-24 दिनांक 01.12.2023 द्वारा निर्गत KPIs के क्रम में बी०ई०ओ० एवं ए०आर०पी० द्वारा संकुल बैठकों में प्रतिभागिता सुनिश्चित की जाये ।

4. संकुल बैठक सम्पन्न होने के उपरान्त समस्त शिक्षक संकुल द्वारा प्रेरणा ऐप पर दिये गये डी०सी०एफ० को भरते हुए आयोजित बैठक की सूचना से राज्य परियोजना कार्यालय को अवगत कराया जाये।

5. माह दिसम्बर, 2023 में समस्त शिक्षक संकुल द्वारा निम्नलिखित Monthly Task पूर्ण किया जाना

✓ शिक्षक संकुल के विद्यालय को माह दिसम्बर, 2023 तक 'निपुण विद्यालय' बनाये जाने हेतु 05 प्वाइंट टूलकिट (संलग्न) का उपयोग सुनिश्चित किया जाये ।

✓ समस्त शिक्षकों को निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से बच्चों का आकलन किये जाने के लिये प्रोत्साहित किया जाये ।

✓ शिक्षकों को दीक्षा एवं यू-ट्यूब के माध्यम से साझा किए जा रहे शिक्षक प्रशिक्षण वीडियो का अवलोकन, अध्ययन तथा यथावश्यकतानुसार शिक्षण में उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया जाये ।

✓ समस्त शिक्षक संकुल द्वारा अपने विद्यालय के बच्चों में मौखिक पठन क्षमता (Oral Reading Fluency) में अभिवृद्धि हेतु एक दिवसीय रीडिंग कैम्पेन का आयोजन किया जाये ।

✓ समस्त शिक्षक संकुल द्वारा छात्र उपस्थिति में वृद्धि हेतु डोर-टू-डोर अभियान का आयोजन किया जाये । डोर-टू-डोर अभियान के दौरान शिक्षक संकुल ऐसे अभिभावकों के घर जायें, जिनके बच्चे नियमित रूप से विद्यालय नहीं आ रहे हैं। शिक्षक संकुल द्वारा ऐसे अभिभावकों को अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने के लिये अभिप्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जाये ।

उपर्युक्तानुसार निर्देशित किया जाता है कि अपने जनपद के समस्त शिक्षक संकुल को प्रभावी प्रदर्शन करने एवं संलग्न एजेण्डा के अनुसार बैठकें आयोजित करने हेतु अपने स्तर से निर्देशित करने का कष्ट करें।

भवदीया,
(कंचन वर्मा) महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उ०प्र० 


Next Post Previous Post