पदोन्नति प्रक्रिया 20 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से पूरी कर, सूची पोर्टल पर अपलोड करने के संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी किया आदेश

पदोन्नति प्रक्रिया 20 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से पूरी कर, सूची पोर्टल पर अपलोड करने के संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी किया आदेश

महत्वपूर्ण / समयबद्ध 

बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षक एवं शिक्षिका की पदोन्नति के सम्बन्ध में।

बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के पत्रांक बे०शि०प०/ 29121-99/2023-24 दिनांक 15.10.2023 पत्रांक बे०शि०प०/31166-322/2023-24 दिनांक 08.11.2023 एवं पत्रांक बे०शि०प० / 32822-32899 / 2023-24 दिनांक 05.12.2023 के द्वारा जनपदीय चयन समिति की बैठक दिनांक 12.12.2023 को करते हुए पात्रता के आधार पर जनपद में प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय एवं सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वीकृत पद के सापेक्ष रिक्त पदों पर पदोन्नति की कार्यवाही किये जाने तथा पदोन्नत शिक्षकों की सूची पोर्टल पर दिनांक 16.12.2023 तक अनिवार्य रूप से अपलोड किये जाने के निर्देश दिये गये थे।

पदोन्नति के सम्बन्ध में निर्धारित तिथि को जनपदीय समिति की बैठक आहूत करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा, अलीगढ़, अम्बेडकरनगर, अमरोहा, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूँ, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बरेली, बहराइच, बिजनौर, बुलन्दशहर, चन्दौली, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर गोण्डा, गोरखपुर, हापुड़, हरदोई जौनपुर लखीमपुरखीरी, लखनऊ, महराजगज महोबा मैनपुरी, मऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत प्रतापगढ़, प्रयागराज, रामपुर, भदोही, शाहजहाँपुर, शामली श्रावस्ती, सीतापुर, उन्नाव द्वारा सूची पोर्टल पर अपलोड की गयी है। जबकि शेष जनपदों द्वारा अद्यतन पदोन्नति की कार्यवाही पूर्ण नहीं की गयी है।

उक्त के सम्बन्ध में सचिव बेसिक शिक्षा ने परिषद कार्यालय के पत्र दिनांक 05.12.2023 द्वारा दिये गये निर्देशानुसार पदोन्नति की कार्यवाही अनिवार्य रूप से दिनांक 20.12.2023 तक पूर्ण करते हुए सूची पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश दिया है।

आदेश देखें👇



Next Post Previous Post