6470 शिक्षकों को 30 दिसंबर को मिलेगा नियुक्ति पत्र, कोर्ट के आदेश पर 29 दिसंबर को काउंसलिंग करा कर दिया जायेगा नियुक्ति पत्र

6470 शिक्षकों को 30 दिसंबर को मिलेगा नियुक्ति पत्र, कोर्ट के आदेश पर 29 दिसंबर को काउंसलिंग करा कर दिया जायेगा नियुक्ति पत्र

12,460 शिक्षक भर्ती के तहत 6470 अभ्यर्थियों को जल्द ही जिलों में नियुक्ति पत्र मिलेंगे, कोर्ट के आदेश पर काउंसलिंग की जाएगी। मेरिट विवाद के कारण इन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग नहीं हो सकी। इस पर ये शिक्षक कोर्ट चले गये थे। कोर्ट ने इन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कर उन्हें नियुक्ति पत्र देने के निर्देश दिए हैं।

◾27 दिसंबर तक अनंतिम सूची तैयार कर एनआईसी पर अपलोड कर दी जाएगी। काउंसिलिंग 29 दिसंबर को होगी तथा 30 दिसंबर को नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे।

◾नियुक्ति के सात साल बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 6470 शिक्षकों की होगी नियुक्ति, 12460 पदों पर होनी थी भर्ती

◾24 जिलों में नहीं थी पोस्ट, अब 30 दिसंबर तक दी जाएगी पोस्टिंग

वर्ष 2016 में परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 12,460 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। सभी जिलों में चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग भी करायी गयी. जब अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार उसी जिले के परिषदीय स्कूल में तैनात करने की प्रक्रिया शुरू हुई, जहां उन्होंने प्रशिक्षण लिया था, तो अनियमितताएं सामने आईं। केवल 51 जिलों में शिक्षकों के पद रिक्त थे, जबकि शेष 24 जिलों में एक भी पद रिक्त नहीं था। ऐसे में बेसिक शिक्षा परिषद ने अभ्यर्थियों को दूसरी वरीयता वाला जिला चुनने की इजाजत दी, लेकिन सभी अभ्यर्थी कोर्ट चले गए और मामला फंस गया। जिन 24 जिलों में पद ही नहीं थे, वहां से चयनित 6470 शिक्षकों की पोस्टिंग अटक गई थी।

अब सुप्रीम कोर्ट ने इनकी भर्ती प्रक्रिया 30 दिसंबर तक पूरी करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में इन चयनित अभ्यर्थियों की पोस्टिंग के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इन अभ्यर्थियों की अनंतिम चयन सूची 27 दिसंबर को जारी की जाएगी। 29 दिसंबर को काउंसिलिंग और अभिलेखों की जांच होगी और 30 दिसंबर को उन्हें विद्यालय आवंटित करते हुए नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा

👉 सुप्रीम कोर्ट का आदेश डाउनलोड करें

👉 सचिव महोदय का आदेश देखें




Next Post Previous Post