शिक्षक आत्महत्या मामले में आरोपी खंड शिक्षा अधिकारी के समर्थन में सुल्तानपुर जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी करेंगे पेन डाउन हड़ताल,

शिक्षक आत्महत्या मामले में आरोपी खंड शिक्षा अधिकारी के समर्थन में सुल्तानपुर जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी करेंगे पेन डाउन हड़ताल,

जनपद सुल्तानपुर में दिनांक 04.12.2023 को उ०प्रा०वि० पूरे चित्ता वि०ख० कुड़वार में कार्यरत प्रधानाध्यापक सूर्य प्रकाश द्विवेदी, की  संदिग्ध परिस्थितियों में असामयिक मृत्यु हो गई थी। उक्त मृत्यु का दोषी खंड शिक्षा अधिकारी श्री मनोजीत राव को मानते हुए उनके खिलाफ दिनांक 7.12.2023 को थाना कुड़वार में गंभीर धाराओं में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है।  खंड शिक्षा अधिकारियों के संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि श्री मनोजीत राव एक राजपत्रित अधिकारी है तथा बिना किसी प्रमाणित साक्ष्य और उचित प्रक्रिया के शिक्षक संगठन एवं असामाजिक तत्वों के दबाव में श्री मनोजीत राव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होने से हम सभी खंड शिक्षा अधिकारियों में भय तथा असंतोष व्याप्त है। ऐसी मनोदशा में पूर्ण मनोयोग से हम सभी के लिए कर्तव्य निष्पादन दुरूह हो गया है।

सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने जिलाधिकारी महोदया से श्री मनोजीत राव, खंड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध दर्ज उक्त प्राथमिकी तत्काल प्रभाव से निरस्त कराने तथा प्राथमिकी में दर्ज धाराओं के आधार पर किसी भी प्रकार की गिरफ्तारी पर तत्काल रोक लगाने का की मांग की है तथा उक्त घटना के विरोध में जिले के सभी सभी खंड शिक्षा अधिकारी दिनांक 11 दिसंबर को एक दिवसीय पेन डाउन हड़ताल पर रहेंगे। 



Next Post Previous Post