दैनिक रूप से भरी जा रही डिजिटल छात्र उपस्थिति, कार्मिक उपस्थिति एवं MDM पंजिका की जनपदवार प्रगति देखें।

दैनिक रूप से भरी जा रही डिजिटल छात्र उपस्थिति, कार्मिक उपस्थिति एवं MDM पंजिका की जनपदवार प्रगति देखें।

लखनऊ, हरदोई, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव एवं श्रावस्ती जनपद के सभी अधिकारी, मेंटर तथा शिक्षकों को न्यून प्रगति को सुधारने के निर्देश दिए गए हैं।

उपरोक्त जनपदों के सभी शिक्षकों डिजिटल छात्र उपस्थिति, कार्मिक उपस्थिति, MDM पंजिका दैनिक रूप से भरे जाने के निर्देश दिए गए हैं। अद्यतन अभी तक भरी गयी पंजीकाओं की रिपोर्ट बहुत निराशाजनक है। औसतन केवल 0.45% विद्यालयों में छात्र उपस्थिति पंजिका, 0.56% शिक्षकों की उपस्थिति एवं 0.27% विद्यालयों में MDM पंजिका दैनिक रूप से भरी जा रही है। जनपदवार शत प्रतिशत विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा डिजिटल छात्र उपस्थिति, कार्मिक उपस्थिति, MDM पंजिका को दैनिक रूप से भरने के लिए आदेशित किया गया है।

जनपदवार अद्यतन रिपोर्ट देखें 





Next Post Previous Post