NAT 2023 की परीक्षा के रिपोर्ट कार्ड वितरण हेतु विस्तृत दिशा निर्देश जारी, रिपोर्ट कार्ड प्रेषण के संबंध में देखें राज्य परियोजना निदेशक का आदेश।

NAT 2023 की परीक्षा के रिपोर्ट कार्ड वितरण हेतु विस्तृत दिशा निर्देश जारी, रिपोर्ट कार्ड प्रेषण के संबंध में देखें राज्य परियोजना निदेशक का आदेश।

👉Download NAT Report Card PDF 25 पेज

राज्य परियोजना कार्यालय स्तर पर जेम पोर्टल के माध्यम से चयनित आपूर्तिदाता द्वारा जनपद स्तर तक रिपोर्ट कार्ड की आपूर्ति सुनिश्चित करायी जा रही है। जिला परियोजना कार्यालय द्वारा विकासखण्ड स्तर तक एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय स्तर तक रिपोर्ट कार्ड्स की आपूर्ति निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करायी जाये ।

NAT आकलन का परिणाम निपुण भारत मॉनीटरिंग सेण्टर (https://nipun.prernaup.in/) पर उपलब्ध है। खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा उक्त पोर्टल से विद्यालयवार परीक्षा परिणाम पी०डी०एफ० में डाउनलोड कर व्हाट्सअप के माध्यम से समस्त प्रधानाध्यापकों को प्रेषित किया जाये । तत्संबंधी सूचना NBMC पोर्टल पर लॉगिन करके प्रधानाध्यापकों द्वारा भी NAT आकलन का परिणाम एवं डिजिटल रिपोर्ट कार्ड देखा जा सकता है।

आदेश देखें 👇










Next Post Previous Post