दिनांक 02.12.2023 (दिन शनिवार) को ऑनलाइन जूम बैठक के माध्यम से डी०बी०टी० एवं आधार प्रमाणीकरण की समीक्षा के सम्बन्ध में ।

दिनांक 02.12.2023 (दिन शनिवार) को ऑनलाइन जूम बैठक के माध्यम से डी०बी०टी० एवं आधार प्रमाणीकरण की समीक्षा के सम्बन्ध में ।

 

जूम बैठक 👇

दिनांक:: 02.12.2023 समयः अपरान्ह 02:00 बजे

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समस्त जनपद, उ०प्र० ।

महोदय/ महोदया,

अवगत कराना है कि शैक्षिक सत्र 2023-24 मे विषयांकित गतिविधियों / कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में दिनांक : 02 दिसम्बर, 2023 ( दिन शनिवार) को अपरान्ह 02:00 बजे से Zoom Meeting के माध्यम से ऑनलाईन समीक्षा बैठक का आयोजन किया जा रहा है, जिसका लिंक पृथक से व्हाटसएप्प ग्रुप के माध्यम से साझा किया जाएगा। बैठक हेतु एजेण्डा बिन्दु निम्नवत् हैः-

1. छात्र - छात्राओं का नामांकन एवं आधार प्रमाणीकरण ।

2. नॉट सीडेड बैंक खातों की आधार सीडिंग की प्रगति ।

3. शैक्षिक सत्र 2023-24 में डी. बी. टी. से लाभान्वित छात्र-छात्राओं का फोटो पोर्टल पर अपलोड किए जाने की प्रगति ।

4. अन्य बिन्दु महानिदेशक महोदय की अनुमति से ।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि उक्त जूम बैठक में सूचनाओं के साथ अनिवार्यतः स्वयं प्रतिभाग करें।

भवदीय

(मधुसूदन हुल्गी)

अपर राज्य परियोजना निदेशक

                    

Next Post Previous Post