आवश्यक दस्तावेज के साथ 06 जनवरी को शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में NIC द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन होगा विद्यालय आवंटन

आवश्यक दस्तावेज के साथ 06 जनवरी को शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में NIC द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन होगा विद्यालय आवंटन

सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद्, प्रयागराज के पत्रांक / बे०शि०प०/ 37251-328 / 2023-24 दिनांक 29.12.2023 के क्रम में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षक/शिक्षिकाओं की जनपदीय समिति द्वारा पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की पदोन्नति / पदस्थापना शासनादेश संख्या रिट - 981 / अरसठ-52022-657 / 2021 दिनांक 20.08.2022 में दी गयी व्यवस्थानुसार राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ0प्र0 लखनऊ द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से किये जाने के निर्देश दिये गये हैं ।

  • विद्यालय आवंटन एवं आदेश की कार्यवाही सॉफ्टवेयर के माध्यम से दिनांक 06.01.2024 के अपराह्न संपादित की जायेगी ।
  • विद्यालय आवंटन की कार्यवाही कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, चन्दौली के परिसर में अपराह्न से कराया जाना निर्धारित है।
  • पदोन्नति सूची मे सम्मिलित अध्यापक/अध्यापिकाओं की उपस्थिति अनिवार्य है, अनुपस्थिति की दशा में स्वयं जिमेदार होंगे।
  • सभी शिक्षक आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होंगे।

उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षक एवं शिक्षिका की पदोन्नति की कार्यवाही उ०प्र० अध्यापक सेवा नियमावली 1981 ( अद्यतन संशोधित) में निहित प्राविधानुसार शिक्षकों के ऑनलाईन विद्यालय आवंटन एवं आदेश की कार्यवाही सॉफ्टवेयर के माध्यम से दिनांक 06.01.2024 के अपराह्न संपादित की जायेगी ।

अतः उपरोक्त के दृष्टिगत आप अपने विकास क्षेत्र के अध्यापकों / अध्यापिकाओं जो पदोन्नति सूची मे सम्मिलित हैं, को सूचित करना सुनिश्चित करें। अनुपस्थिति की दशा में सम्बन्धित अध्यापक / अध्यापिका स्वयं जिम्मेदार होंगे।

विशेष : सम्बन्धित अध्यापक उक्त विद्यालय आवंटन में प्रथम नियुक्ति पत्र, अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण अध्यापक/अध्यापिकाओं हेतु जनपद चन्दौली में कार्यभार ग्रहण हेतु सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज का पत्र, टी०ई०टी० ( प्राथमिक स्तर / उच्च प्राथमिक स्तर) अंकपत्र / प्रमाणपत्र ( टी०ई०टी० उत्तीर्ण अभ्यर्थियों हेतु ) एवं आधार कार्ड (समस्त प्रपत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति एक फाईल में) के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

आदेश देखें 👇





Next Post Previous Post