को-लोकेटेड आंगनबाड़ी में 'स्कूल रेडीनेस' फेज-1 की पहले चरण में जनवरी 2024 से 18 चयनित जनपदों में होगी शुरुआत।

को-लोकेटेड आंगनबाड़ी में 'स्कूल रेडीनेस' फेज-1 की पहले चरण में जनवरी 2024 से 18 चयनित जनपदों में होगी शुरुआत।




को-लोकेटेड आंगनबाड़ी में "स्कूल रेडीनेस” फेज-1 पहले चरण में जनवरी 2024 से 18 चयनित जनपदों अलीगढ, अयोध्या, फिरोजाबाद, गोरखपुर, बागपत, बलरामपुर, बस्ती, जालौन, कानपुर नगर, महोबा, मऊ, पीलीभीत, भदोई, बिजनौर, कौशांबी, रायबरेली, शामली और वाराणसी में होगी शुरुआत।


  • खंड शिक्षा अधिकारी, डीसी - प्रशिक्षण, बेसिक शिक्षा विभाग से नोडल एसआरजी और सीडीपीओ, आईसीडीएस विभाग से चार पर्यवेक्षकों का इसके लिए उन्मुखीकरण किया जाएगा।
  • 5-6 वर्ष के बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करने के लिए नवोन्मेषी कार्यक्रम
  • प्रदेश के 18 मंडलों के सभी चयनित को-लोकेटेड प्राथमिक एवं कम्पोजिट आंगनबाड़ी केन्द्रों पर होगा लागू
  • जनवरी 2024 से शैक्षणिक वर्ष के अंत तक चलेगा कार्यक्रम
  • “स्कूल रेडीनेस” के माध्यम से बच्चों को कुछ आवश्यक सूक्ष्म दक्षताओं में सक्षम बनाया जाएगा, जिनसे वे अपनी औपचारिक शिक्षा की शुरुआत करते हैं।
  • कार्यक्रम के लिए ICDS के 52-सप्ताह के गतिविधि कैलेंडर के आधार पर एक स्कूल तैयारी मैनुअल और कार्यपत्रक विकसित किया गया है।

Next Post Previous Post