कार्यालय ज्ञाप :12460 सहायक अध्यापक भर्ती हेतु काउंसलिंग का आयोजन 5 जनवरी को प्रातः 9 बजे से बीएसए कार्यालय सिद्धार्थनगर में होगा। 

कार्यालय ज्ञाप :12460 सहायक अध्यापक भर्ती हेतु काउंसलिंग का आयोजन 5 जनवरी को प्रातः 9 बजे से बीएसए कार्यालय सिद्धार्थनगर में होगा।

शासनादेश के क्रम में सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के पत्र पत्रांक / बे०शि०प०/ 34261-317/2023-24 दिनांक 18.12.2023 एवं पत्रांक / बे0शि0प0/35686-968 / 2023-24 दिनांक 24.12.2023 द्वारा 12460 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रियान्तर्गत योजित विशेष अपील संख्या - 613 / 2018 एवं अन्य सम्बद्ध विशेष अपील में मा० न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनाँक 31.10.2023 एवं सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के पत्र दिनांक 02.01.2024 के अनुपालन में 12460 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रियान्तर्गत पूर्व में नियुक्ति पत्र प्राप्त, अभ्यर्थन निरस्त किए गए, एवं दिनांक 29.12.2023 की काउंसलिंग में उपस्थित अभ्यर्थियों को छोड़कर अन्य समस्त अभ्यर्थियों जिन्होंने 12460 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रियान्तर्गत प्रदेश के किसी भी जनपद हेतु (ओपेन टू ऑल) आवेदन किया है तथा 29.12.2023 की काउंसलिंग में उपस्थित ऐसे अभ्यर्थी जिनका अभ्यर्थन मल्टीपल जनपद में आवेदन के कारण होल्ड रखा गया है, की काउंसलिंग का आयोजन दिनाँक 05.01.2024 को प्रातः 09:00 बजे कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सिद्धार्थनगर पर आहूत किया जाता है। रिक्त पदों के सापेक्ष काउंसलिंग उपरान्त काउंसलिंग में उपस्थित अर्ह अभ्यर्थियों की वर्गवार / आरक्षणवार चयन सूची दिनांक 06.01.2024 को अपराह्न तक siddharthnagar.nic.in पर अपलोड की जाएगी।

नोट
1. उक्त काउन्सिलिंग मात्र अभिलेखीय जाँच के लिए की जा रही है। काउन्सिलिंग में सम्मिलित होने मात्र से नियुक्ति हेतु कोई दावा मान्य नहीं होगा, तथा अनुपस्थित अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन स्वतः निरस्त माना जायेगा ।
2. काउन्सिलिंग में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का मार्ग व्यय / यात्रा भत्ता देय न होगा । 3. समस्त अभ्यर्थी काउन्सिलिंग में अपने ऑनलाइन आवेदन-पत्र, ऑनलाइन फीस चालान एवं तद्नुसार समस्त शैक्षिक / प्रशिक्षण / जाति / निवास / क्षैतिज आरक्षण सम्बन्धी प्रमाण / अन्य मूल अभिलेखों, उसकी दो सेट स्वप्रमाणित छायाप्रति, चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, ऑनलाइन आवेदन-पत्र में अंकित पहचान पत्र एवं इस पत्र के साथ संलग्न निर्धारित प्रारूप पर शपथ पत्र सहित कोविड-19 के दृष्टिगत मास्क, ग्लवज् एवं सैनिटाइजर के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें ।

(देवेन्द्र कुमार पाण्डेय)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
सिद्धार्थनगर ।




Next Post Previous Post