प्रदेश भर के बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित सभी विद्यालय अब 23 जनवरी को ही खुलेंगे

प्रदेश भर के बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित सभी विद्यालय अब 23 जनवरी को ही खुलेंगे


प्रयागराज. प्रदेश भर के परिषदीय और मान्यता प्राप्त सीबीएसई, सीआईएससीई समेत सभी बोर्ड के कक्षा 8 तक के स्कूल 20 जनवरी तक बंद रहेंगे। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने भीषण ठंड और मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए गुरुवार को बंदी का आदेश जारी कर दिया है।


21 जनवरी को रविवार है और 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की नई मूर्ति की प्रतिष्ठा के कारण सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस प्रकार स्कूल अब 23 जनवरी को खुलेंगे। सचिव ने स्पष्ट कर दिया है कि 23 जनवरी से जब स्कूल खुलेंगे तो सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे। अगले आदेश तक समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।


Prayagraj. Schools up to class 8 of all boards including council and recognized CBSE, CISCE across the state will remain closed till January 20. Uttar Pradesh Basic Education Council Secretary Pratap Singh Baghel has issued a closure order on Thursday in view of the severe cold and the forecast of the Meteorological Department.


21st January is Sunday and 22nd January is declared a public holiday due to the consecration of the new idol of Ramlala in Ayodhya. Thus schools will now open on 23 January. The Secretary has made it clear that when schools open from January 23, they will operate from 10 am to 3 pm. The timing will remain from 10 to 3 pm till further orders.


Next Post Previous Post