पारस्परिक अंतः जनपदीय स्थानांतरण के फलस्वरूप इस जनपद के 267 शिक्षक शिक्षिकाओं को 13 जनवरी तक कार्यमुक्त/कार्यभार ग्रहण करने का आदेश देखें।

पारस्परिक अंतः जनपदीय स्थानांतरण के फलस्वरूप इस जनपद के 267 शिक्षक शिक्षिकाओं को 13 जनवरी तक कार्यमुक्त/कार्यभार ग्रहण करने का आदेश देखें।





👉 पूरी सूची डाउनलोड करें


कार्यालय सचिव बेoशिoप0/38315–38411/2023-24 दिनांक 09.01.2024 द्वारा प्रदत्त निर्देशानुपालन में जनपदीय समिति के अनुमोदनोपरान्त कार्यालय के पत्र संख्या बेसिक / 29289-300/2023-24 दिनांक 11.01.2024 द्वारा जनपद उन्नाव में कार्यरत शिक्षक / शिक्षिकाओं के पारस्परिक अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण आदेश निर्गत किये गये है। पारस्परिक अन्तःजनपदीय स्थानान्तरण के फलस्वरुप स्थानान्तरित होने वाले शिक्षक / शिक्षिकाओं के कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण किये जाने की कार्यवाही दिनांक 11.01.2024 से 13.01.2024 के मध्य की जानी है।


अतः उक्त के दृष्टिगत समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वह अपने स्तर से विकासखण्ड में कार्यरत प्रधान शिक्षक / इंचार्ज शिक्षक को निर्देशित कराना सुनिश्चित करें कि वह नियमानुसार पारस्परिक अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण के फलस्वरुप स्थानान्तरित होने वाले शिक्षक / शिक्षिकाओं को कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराना सुनिश्चित करें, सम्बन्धित अर्ह शिक्षक / शिक्षिकाओं को कार्यमुक्त / कार्यभार ग्रहण कराते समय यह सुनिश्चित हो लें कि Paired शिक्षक / शिक्षिका (सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय संवर्ग को छोडकर) के विषय एवं संवर्ग समान है। परस्परिक अन्त: जनपदीय स्थानान्तरण की समस्त कार्यवाही कार्यालय के पत्र संख्या बेसिक / 29289-300 / 2023-24 दिनांक 11.01.2024 द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में ही सुनिश्चित की जाये, किसी भी प्रकार की अनियमितता / त्रुटि के लिये सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी स्वयं उत्तरदायी होगें। उक्त कार्य समयबद्ध है किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जायें।


Next Post Previous Post