सिटीजन चार्टर की व्यवस्था तत्काल लागू कराएं, सात सूत्री मांगों को लेकर बीएसए से मिले स्नातक एमएलसी अरुण पाठक

सिटीजन चार्टर की व्यवस्था तत्काल लागू कराएं, सात सूत्री मांगों को लेकर बीएसए से मिले स्नातक एमएलसी अरुण पाठक




उन्नाव, बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों व कर्मचारियों की सात सूत्रीय मांगों को लेकर स्नातक एमएलसी अरुण पाठक ने बीएसए से मुलाकात कर निस्तारण की मांग की।


उन्होंने यह भी कहा कि ब्लॉक कार्यालयों में सिटीजन चार्टर की व्यवस्था अविलंब लागू की जाये। स्नातक एमएलसी अरुण पाठक और पूर्व प्रत्याशी व शिक्षक नेता वेण  रंजन भदौरिया ने बीएसए संगीता सिंह से कहा कि शिक्षक लगातार मुझे समस्याओं से अवगत करा रहे हैं। बीएसए ने निलंबित शिक्षकों की बहाली, ब्लॉक स्तर से जिला स्तर तक शिक्षकों की फाइलों का निस्तारण, अवशेष बिलों का शीघ्र भुगतान, सेवानिवृत्त शिक्षकों का समय पर फंड भुगतान, पेंशन फाइलों का निस्तारण करने की बात कही।


स्नातक एमएलसी अरुण पाठक ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के जिला एवं ब्लॉक कार्यालयों में सिटीजन चार्टर की व्यवस्था तत्काल लागू की जाए। इससे शिक्षकों का काम समय पर पूरा हो सकेगा। उन्होंने साथ ही विभाग की धीमी कार्यशैली पर नाराजगी भी जताई। उनके साथ संजय कनौजिया, गजेंद्र सिंह, ब्रजेश वर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Next Post Previous Post