नए सत्र में बेसिक स्कूल के बच्चों को मिलेंगे नए बर्तन व बेंच, स्कूलों के समीप चल रहीं नशे की दुकानें हटेंगी, बिजली व्यवस्था व पंखे लगाने के निर्देश

नए सत्र में बेसिक स्कूल के बच्चों को मिलेंगे नए बर्तन व बेंच, स्कूलों के समीप चल रहीं नशे की दुकानें हटेंगी, बिजली व्यवस्था व पंखे लगाने के निर्देश

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना (एमडीएम) से बच्चों को भोजन तो मिल रहा है, लेकिन थाली का संकट भी कुछ कम नहीं है। वर्ष 2016 में खाने के लिए मिले बर्तन सात वर्ष में टूट गए या फिर उपयोग लायक नहीं बचे हैं। इसके अलावा भोजन करते समय बच्चों को बैठने के लिए ठीक से टाटपट्टी भी नही हैं। अधिकांश विद्यालयों में बिजली कनेक्शन न होने से गर्मी में दिक्कत होती है। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों के नजदीक नशे की दुकानें खुली होने से बच्चों पर बुरा असर पड़ता है। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ की ओर से बताई गईं इन समस्याओं पर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डा. एमकेएस सुंदरम ने बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल को समाधान कराने के निर्देश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव एवं महामंत्री संदीप दत्त की ओर से दिए गए मांग पत्र पर प्रमुख सचिव ने परिषद सचिव को वार्ता के लिए पत्र लिखा। उसके बाद समस्याओं के समाधान के लिए बिंदुवार वार्ता करके इस पर निर्णय लेने के निर्देश दिए। 

इस क्रम में विद्यालयों में बच्चों को एमडीएम योजना के तहत बर्तन उपलब्ध कराए जाएंगे। बीटीसी शिक्षक संघ अध्यक्ष ने बताया कि किसी-किसी जिले में कुछ विद्यालयों में ग्राम प्रधानों ने अपनी ओर से बर्तन उपलब्ध कराए हैं, लेकिन अधिकांश में संकट है। कायाकल्प योजना से जिलों में कुछ विद्यालयों में व्यवस्था ठीक हुई है, लेकिन जहां टाट पट्टी है, वहां प्राइमरी में बेंच उपलब्ध कराई जाएगी। जूनियर कक्षाओं में बेंच की व्यवस्थाएं हैं। विद्यालयों के नजदीक खुली नशे की दुकानों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। विद्यालयों में बिजली कनेक्शन भी कराए जाएंगे, ताकि गर्मी में बच्चों को पंखे की हवा मिल सके।

बीटीसी शिक्षक संघ की मांग पर बेसिक शिक्षा सचिव ने परिषद सचिव को दिया आदेश स्कूलों के समीप चल रहीं नशे की दुकानें हटेंगी, बिजली व्यवस्था व पंखे लगाने के निर्देश


Next Post Previous Post