संभल : उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षक एवं शिक्षिका की पदोन्नति के सम्बन्ध में।

संभल : बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षक एवं शिक्षिका की पदोन्नति के सम्बन्ध में।

बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की पदोन्नति के सम्बन्ध में, शिक्षकों के ऑनलाइन विद्यालय आवंटन की कार्यवाही सॉफ्टवेयर के माध्यम से दिनांक 6 जनवरी 2024 के अपरान्ह से सम्पादित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

उक्त के क्रम में दिनांक 3 जनवरी की मध्यान्ह 12 बजे उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, सम्भल की अध्यक्षता में जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सम्बन्धित पटल सहायकों की बैठक में, 6 जनवरी को पदोन्नत होने वाले शिक्षकों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से विद्यालय आवंटन की कार्यवाही किये जाने की तैयारियों पर चर्चा करते हुए निम्नवत् निर्णय लिया गया।

  • दिनांक 16 दिसंबर 2023 को जनपद स्तरीय समिति की बैठक में पदोन्नति हेतु अर्ह / पात्र पाये गये शिक्षकों की सूची, जो ऑनलाइन पोर्टल basicparishad.upsdc.gov.in पर अपलोड है, में अंकित शिक्षकों से दिनांक 5 जनवरी 2024 के मध्यान्ह 12 बजे तक पुनः आपत्तियां प्राप्त कर ली जायें। 
  • यदि किसी शिक्षक द्वारा उक्त सूची में कोई आपत्ति दर्ज करायी जानी है, तो वह दिनांक 5 जनवरी 2024 के मध्यान्ह 12 बजे तक प्रत्येक दशा में आपत्ति का विवरण साक्ष्यों सहित, सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अनिवार्य रुप से उपलब्ध करा दें । निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त होने वाली आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
  • निर्धारित तिथि एवं समय तक प्राप्त आपत्तियों का विवरण, दिनांक 6 जनवरी 2024 को जनपद स्तरीय चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत करते हुए निस्तारण कराया जायेगा।
  • दिनांक 6 जनवरी 2024 की अपरान्ह से एनआईसी लखनऊ द्वारा विकसित विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन विद्यालय आवंटन की कार्यवाही प्रारम्भ होने पर, दिनांक 6 जनवरी 2024 को मात्र दिव्यांग महिला एवं दिव्यांग पुरुष शिक्षक ही काउन्सिलिंग में प्रतिभाग करेंगे।
  • शेष अन्य समस्त सहायक शिक्षक / शिक्षिकाओं को विद्यालय आवंटन हेतु काउन्सिलिंग के लिए दिनांक 6 जनवरी 2024 की सांय को पृथक से सूचित किया जायेगा।

काउन्सिलिंग हेतु निर्धारित तिथियों को समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने कार्यालय के सम्बन्धित पटल सहायक के साथ उपस्थित रहेंगे तथा काउन्सिलिंग में अपेक्षित सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे।

काउन्सिलिंग में उपस्थित होने वाले समस्त शिक्षक / शिक्षिकाओं को काउन्सिलिंग में स्वयं का पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आई०डी० कार्ड एवं विभागीय पहचान आदि) के साथ स्वयं उपस्थित होंगे।

ऑनलाइन विद्यालय आवंटन की कार्यवाही हेतु काउन्सिलिंग स्थल कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सम्भल (स्थान - बहजोई) रहेगा ।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सम्भल

आदेश देखें 👇



Next Post Previous Post