CTET 2024 Answer Key Update : डिजीलॉकर पर उपलब्ध होगा केंद्रीय पात्रता परीक्षा का अंकपत्र और प्रमाण पत्र

CTET 2024 Answer Key Update : डिजीलॉकर पर उपलब्ध होगा  केंद्रीय पात्रता परीक्षा का अंकपत्र और प्रमाण पत्र



केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) अब डिजीलॉकर Digilocker के माध्यम से उम्मीदवारों को CTET 2024 डिजिटल मार्कशीट और पात्रता प्रमाण पत्र प्रदान करने की व्यवस्था में लगा है। सीबीएसई के मुताबिक ग्रीन इनिशिएटिव की दिशा में यह एक सकारात्मक उपयोगी पहल है। जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी को किया गया था। इस बार CTET 2024 की परीक्षा के लिए कुल 26,93526 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। तथा TET 2024 की परीक्षा का आयोजन देश भर के 135 शहरों के 3418 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था।


CTET 2024 की मार्कशीट और प्रमाण पत्र अब डिजीलॉकर पर होगी उपलब्ध


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE अब CTET 2024 की परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए डिजीलॉकर Digilocker खाते बनाने की योजना पर कार्य कर रहा है। आवेदन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को उनके द्वारा प्रदान किए गए मोबाइल नंबरों के माध्यम से खाता विवरण प्रदान किया जाएगा। आवेदन के समय उम्मीदवार द्वारा उपलब्ध कराए गए क्रेडेंशियल का उपयोग करके अब उम्मीदवार अपना CTET 2024 की मार्कशीट Marksheet और पात्रता प्रमाणपत्र Certificate डाउनलोड कर सकेंगे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कहा कि “डिजिटल हस्ताक्षरित Digital Signed मार्कशीट और पात्रता प्रमाण पत्र आईटी अधिनियम के अनुसार कानूनी रूप से वैध Valid रहेंगे। 

Next Post Previous Post