NMMS: राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2022 में सफल पात्र अभ्यर्थियों के पंजीकरण एवं बिल डेटा अपलोड करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक।

NMMS: राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2022 में सफल पात्र अभ्यर्थियों के पंजीकरण एवं बिल डेटा अपलोड करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक।



अभ्यर्थी अब 31 तारीख तक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे।

प्रयागराज: राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2022 में सफल नवीन एवं नवीनीकरण हेतु पात्र अभ्यर्थियों के पंजीकरण एवं बिल डाटा अपलोड करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक बढ़ा दी गई है, इससे पहले राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर छात्रवृत्ति का दावा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई थी।


स्कूल ऑफ साइकोलॉजी की निदेशक उषा चंद्रा के मुताबिक, 15 फरवरी 2024 तक प्रथम स्तर के स्कूल (संस्थान नोडल अधिकारी) पर डेटा का सत्यापन किया जाएगा और उसके बाद दूसरे स्तर पर जिला विद्यालय निरीक्षक (जिला नोडल अधिकारी) पर डेटा का सत्यापन किया जाएगा। 26 फरवरी तक सत्यापन किया जाएगा।


गौरतलब है कि शिक्षा मंत्रालय ने इस साल से INO और DNO का बायो-ऑथेंटिकेशन कराने का फैसला किया है। इसमें देरी के कारण अंतिम तिथि बढ़ानी पड़ी है।

Next Post Previous Post