माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिनांक 29 जनवरी 2024 को भारत मण्डपम प्रगति मैदान नई दिल्ली में परीक्षा का उत्सव परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम के सम्बन्ध में ।

माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिनांक 29 जनवरी 2024 को भारत मण्डपम प्रगति मैदान नई दिल्ली में परीक्षा का उत्सव परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम के सम्बन्ध में ।



दिनांक 29-01-2024 को प्रातः 11 बजे भारत मण्डपम, प्रगति मैदान नई दिल्ली में परीक्षा का उत्सव "परीक्षा पे चर्चा' 2024 कार्यक्रम के सातवें संस्करण के आयोजन में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र छात्रा, शिक्षक एवं अभिभावक प्रतिभाग करेंगे।


माननीय प्रधानमंत्री जी के परीक्षा का उत्सव "परीक्षा पे चर्चा" 2024 कार्यक्रम का दूरदर्शन डीडी नेशनल डीडी न्यूज एवं डीडी इण्डिया, नीजि चैनल, आल इण्डिया रेडियो के सभी चैनल, आल इण्डिया रेडियो एफएम चैनल तथा पी०एम०प्र० की वेबसाइट दूरदर्शन यूट्यूब चैनल फेशबुक लाइव एवं स्वयंप्रभा / दीक्षा चैनल ऑफ एम०ओ०ई० पर सीधा प्रसारण किया जायेगा। 


उत्तर प्रदेश राज्य से "परीक्षा पे चर्चा" 2024 कार्यक्रम के अन्तर्गत 39,44,635 छात्र छात्रा, 1,91,415 शिक्षक एवं 81022 अभिभावक का पंजीकरण हुआ है।


"परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम में अधिक से अधिक कक्षा 6 से 8 तक के अध्ययनरत छात्र छात्रा, शिक्षक एवं अभिभावक की सहभागिता सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में निम्न निर्देश दिया गया है -


  • परीक्षा का उत्सव "परीक्षा पे चर्चा" 2024 कार्यक्रम को महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा।

  • माननीय प्रधानमंत्री जी के परीक्षा का उत्सव "परीक्षा पे चर्चा" 2024 कार्यक्रम का दूरदर्शन, डीडी नेशनल, डीडी न्यूज एवं डीडी इण्डिया नीजि चैनल, आल इण्डिया रेडियो के सभी चैनल, आल इण्डिया रेडियो एफएम चैनल तथा पी०एम० ओ० की वेबसाइट दूरदर्शन यूट्यूब चैनल, फेसबुक लाइय एवं स्वयंप्रभा / दीक्षा चैनल ऑफ एम०ओ०ई० पर सीधा प्रसारण किया जायेगा जिसमे छात्र छात्रा, शिक्षक एवं अभिभावक की सहभागिता के लिए विद्यालयों में प्रोजेक्टर / बड़ी स्कीन अथवा टी०वी० की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए अधिक से अधिक छात्र छात्रा, शिक्षक एवं अभिभावक की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी।

  • "परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम के सजीव प्रसारण में सहभागिता के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेगी । विद्यालय में इंटरनेट, कम्प्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल अथवा रेडियो / ट्रांजिस्टर अथवा मोबाइल में उपलब्ध रेडियो सुविधा व अन्य सुविधा या इलेक्ट्रानिक उपकरण के माध्यम से अधिक से अधिक छात्र छात्रा शिक्षक एवं अभिभावक की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी।

  • परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम के सजीव प्रसारण में सहभागिता के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं समग्र शिक्षा से की जा सकेगी।

  • परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात आयोजित कार्यक्रम के फोटोग्राफ एवं विवरण MyGov पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा।

  • परीक्षा का उत्सव परीक्षा पे चर्चा' 2024 कार्यक्रम द्वारा छात्र छात्रओ के सीखने की क्षमता को अधिक सरल, तनावरहित और आनन्दमयी बनाये जाने तथा देश में विकास और अवसर के व्यापक विकल्पो को भविष्य के राष्ट्र निर्माताओं से अवगत कराया जाना है ।


उक्त के सम्बन्ध में आपको निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्तानुसार सजीव प्रसारण में सहभागिता के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।


भवदीय (प्रताप सिंह बघेल)

सचिव

उ0प्र0 मिकि शिक्षा परिषद्, प्रयागराज 

Next Post Previous Post