योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले 391 आरोपी भेजे गए जेल

योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले 391 आरोपी भेजे गए जेल

योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले 391 आरोपी भेजे गए जेल

लखनऊ, पुलिस भर्ती परीक्षा में कथित प्रश्नपत्र लीक मामले में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर पुलिस और एसटीएफ ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में छापेमारी कर 391 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। बड़ी संख्या में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस और एसटीएफ ने विभिन्न जिलों में छापेमारी कर 391 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कानपुर में एक वकील को भी गिरफ्तार किया गया है।

  • पुलिस और एसटीएफ की टीम ने यूपी, हरियाणा, दिल्ली और बिहार से आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • बड़ी मात्रा में नकदी, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कूट रचित दस्तावेज बरामद  

कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज (आधार कार्ड, एडमिट कार्ड), फिंगरप्रिंट पेपर, पासबुक, चेकबुक, स्टांप, इंक पैड, सिलिकॉन स्ट्रिप और नकदी बरामद की गई। इसके साथ ही मोबाइल फोन, फर्जी उत्तर कुंजी, कॉपी स्लिप, असली मार्कशीट, ब्लूटूथ, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, वॉकी टॉकी आदि बरामद किया गया है। पुलिस की कार्रवाई में उत्तर प्रदेश समेत हरियाणा, बिहार और दिल्ली से आरोपी पकड़े गए हैं।

Next Post Previous Post