26 से 29 फरवरी तक इस जिले के परिषदीय स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक बैठक एवं वार्षिक उत्सव का आयोजन होगा

26 से 29 फरवरी तक इस जिले के परिषदीय स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक बैठक एवं वार्षिक उत्सव का आयोजन होगा 

हिंदुस्तान गंगापार: किसी भी शिक्षण संस्थान का वार्षिक लेखा-जोखा उसके वार्षिक समारोह से पता चलता है। जिसमें विद्यार्थी वर्ष भर की अपनी गतिविधियों की झलकियाँ प्रस्तुत करते हैं। इसलिए विद्यालय में इस तरह की गतिविधियों का आयोजन कराया जाना बेहद ही जरूरी है। उक्त बातें फूलपुर BRC में शुक्रवार को प्रधानाध्यापकों की बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ फूलपुर एचपी वर्मा ने कहीं।

उन्होंने कहा कि सरकार परिषदीय विद्यालयों को अभिभावकों से जोड़ने और छात्र उपस्थिति व नामांकन बढ़ाने के लिए स्कूलों में PTM बैठक के साथ ही वार्षिक उत्सव आयोजित करने की महता बहुत ही अधिक जरूरी है। इसी क्रम में 26 से 29 फरवरी तक फूलपुर के स्कूलों में अभिभावक शिक्षक बैठक एवं वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में विकास विभाग भी सहयोगी भूमिका निभायेगा। बीईओ विश्वनाथ प्रजापति ने कहा कि सामूहिक भागीदारी बढ़ानी होगी। मिशन कायाकल्प एवं कम्पोजिट ग्रांट का सदुपयोग किया जाए। एसआरजी डॉ. प्रशांत ओझा ने कहा कि शिक्षक जो भी नवाचार कर रहे हैं, उन्हें प्रदर्शित करने की जरूरत है, तभी अन्य लोग उनका अनुसरण करेंगे और छात्र दक्ष बनेंगे। एआरपी रमेश गुप्ता व परमानंद कुशवाह ने विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला।

Next Post Previous Post