संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म 10 फरवरी से भरे जाएंगे।

संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म 10 फरवरी से भरे जाएंगे।


बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर छात्र 10 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। बीयू 20 से 25 अप्रैल तक प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा।


संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म 10 फरवरी से भरे जाएंगे। बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर छात्र 10 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। बीयू 20 से 25 अप्रैल तक प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा।

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी को एक बार फिर से बीएड B.ed की संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी मिली है। शासन की ओर से एक फरवरी को विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में बीयू ने गुरुवार को विज्ञापन जारी किया है। रजिस्ट्रार विनय कुमार सिंह ने बताया कि बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 10 फरवरी से 10 मार्च तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जायेंगे। प्रवेश परीक्षा 20 से 25 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा परिणाम 25 से 30 मई तक जारी कर दिए जाएंगे। काउंसलिंग 1 से 25 जून तक चलेगी। सत्र 1 जुलाई से शुरू होगा।

बीयू लगातार दूसरी बार संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी पाने वाला प्रदेश का दूसरा विश्वविद्यालय बन गया है। कुलसचिव ने बताया कि इससे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय ने यह परीक्षा लगातार 2020 और 2021 में आयोजित की थी।

Next Post Previous Post