प्रदेश भर के परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक तथा कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूलों में कक्षा तीन से आठ तक की परीक्षा में होंगे एक समान प्रश्न पत्र

प्रदेश भर के परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक तथा कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूलों में कक्षा तीन से आठ तक की परीक्षा में होंगे एक समान प्रश्न पत्र

प्रदेश भर के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अब एक समान और एक जैसे प्रश्न पत्र होंगे। परीक्षाओं में एकरूपता लाने के मकसद से सरकार यह कदम उठाने जा रही है।

इसके तहत वार्षिक-अर्धवार्षिक परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र तैयार करने की जिम्मेदारी एससीईआरटी (राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) की होगी। आगामी वार्षिक परीक्षा के लिए एससीईआरटी कक्षा तीन से आठ तक प्रत्येक कक्षा के लिए चार प्रकार के मॉडल प्रश्न पत्र तैयार कर बेसिक शिक्षा विभाग को सौंपेगी और विभाग उनमें से एक का चयन कर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को भेजेगा। सभी जिलों के. इसके जरिए जिलों के सभी स्कूलों तक पहुंच जाएगी। अभी तक स्कूल स्तर पर ही हेडमास्टर की देखरेख में प्रश्न पत्र तैयार किए जाते थे और वही छात्रों को परीक्षा में दिए जाते थे।

बेसिक शिक्षा विभाग पहली बार आगामी वार्षिक परीक्षाओं में कक्षा तीन से आठ तक की अलग-अलग कक्षाओं के लिए एक समान प्रश्नपत्र छपवाकर स्कूलों को भेजने जा रहा है।

Next Post Previous Post