BPSC TRE 3.0 : बिहार शिक्षक भर्ती 3.0 में ऑनलाइन आवेदन सहित एग्जाम डेट और Exam पैटर्न देखें, यहां से करें डायरेक्ट ऑनलाइन आवेदन

BPSC TRE 3.0 : बिहार शिक्षक भर्ती 3.0 में ऑनलाइन आवेदन सहित एग्जाम डेट और Exam पैटर्न देखें, यहां से करें डायरेक्ट ऑनलाइन आवेदन

BPSC TRE 3.0

बिहार शिक्षक भर्ती 3.0 हेतु आवेदन सहित परीक्षा की तिथियां :-

बिहार शिक्षक भर्ती 3.0 के तहत ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी, 2024 से लेकर 23 फरवरी, 2024 तक किया जा सकेगा। 

बिहार शिक्षक भर्ती 3.0 के अंतर्गत भर्ती परीक्षा का आयोजन 7 मार्च, 2024 से लेकर 17 मार्च, 2024 तक किया जाएगा।

बिहार शिक्षक भर्ती 3.0 का Exam पैटर्न देखें -:

  • TRE 3.0 मे Supplementary Result का कोई प्रावधान  नहीं  है।
  • इस परीक्षा में भी  Negative Marking  लागू नहीं होगा तथा Result  भी मल्टीपल फेज मे जारी होगा।
  • TRE 2.0  की तरह ही TRE 3.0 परीक्षा भी मात्र 2 घंटे 30 मिनट की होगी।
  • यह परीक्षा कुल 3 भागो  मे आयोजित होगी, पहले भाग  मे  भाषा  की परीक्षा  ली जायेगी, जिसे Qualify करना अनिवार्य होगा।
  • दूसरे भाग में सामान्य अध्ययन की परीक्षा  ली जायेगी जबकि  तीसरे भाग मे संबंधित Subject की परीक्षा ली जायेगी।
  • पहले भाग मे भाषा विषय  की परीक्षा 30 अंक  के  कुल 30 प्रश्न पूछे जायेगें।
  • दूसरे भाग में  सामान्य अध्ययन  की परीक्षा मे 40 अंक  के कुल 40 प्रश्न पूछे  जायेगें।
  • तीसरे भाग  के  संबंधित Subject  मे  80 अंक  के  कुल  80 प्रश्न पूछे जायेगें।
  • Qualifying Paper (भाषा)   को पास करने के बाद ही Merit List  बनाई जायेगी।


Next Post Previous Post