जवाबदेही व जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हुए विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए कार्य करें - CM योगी

जवाबदेही व जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हुए विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए कार्य करें - CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवचयनित अभ्यर्थियों से अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाने और प्रदेश व देश के विकास पर ध्यान देने की अपील की। साथ ही, गरीबों के प्रति संवेदनशील व्यवहार के साथ-साथ जवाबदेही और जिम्मेदारी के साथ काम करके विकसित भारत की अवधारणा को साकार करने की दिशा में काम करें।

मुख्यमंत्री रविवार को लोकसभा भवन में विभिन्न विभागों में चयनित युवाओं को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आपको बिना किसी भेदभाव के नियुक्ति पत्र मिला है, इसलिए आप इसी भावना से राज्य के विकास में अपना योगदान दें। आप समय पर ऑफिस पहुंचें, समय पर काम पूरा करें। अक्सर टाल-मटोल के कारण काम का ढेर इकट्ठा हो जाता है और समय पर पूरा नहीं हो पाता। धीरे-धीरे सारी कार्यप्रणाली पटरी से उतरने लगती है। ऐसे लोगों को बाद में अनुशासनात्मक कार्रवाई का भी सामना करना पड़ता है।

सीएम ने सौंपा नियुक्ति पत्र

सिंचाई विभाग में अवर अभियंता पद पर लखनऊ के शुभम वर्मा, आवास विकास परिषद में अवर अभियंता पद पर हरदोई की अनीता राजपूत, आवास विकास परिषद में अवर अभियंता पद पर मैनपुरी की अमर वर्मा व कामिनी कमल, आयुष विभाग में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के पद पर डॉ0. विजया लक्ष्मी, डॉ. रेणु यादव, दंत चिकित्सक अनिमेष त्रिपाठी और सचिवालय प्रशासन में आशुतोष श्रीवास्तव, समीक्षा अधिकारी पंकज कुमार, प्रशासनिक सुधार विभाग में इंस्पेक्टर पद पर प्रशांत श्रीवास्तव, पावर कॉरपोरेशन में टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल पद पर नीलम गौतम और हर्षित सिंह चौहान, गृह विभाग में सहायक अभियोजन अधिकारी ऋचा ने अपने हाथों से सोनकर और अनुज तिवारी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

इन विभागों में कुल 1782 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है। इसमें पावर कॉरपोरेशन में 852, दंत चिकित्सक के लिए 141, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के लिए 391, समीक्षा अधिकारी हिंदी-उर्दू के लिए 14, सहायक अभियोजन अधिकारी (गृह विभाग) के लिए 42, अवर अभियंता (आवास विभाग) के लिए 123, अवर अभियंता (सिंचाई विभाग) के लिए 210 निरीक्षक (राजकीय कार्यालय निरीक्षणालय, प्रयागराज) के लिए 9 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

मेरे पिता की मृत्यु के बाद मेरी माँ की अथक मेहनत के कारण ही मैं यहाँ तक पहुँच सकी हूँ। मैं परिवार की पहली सदस्य हूं जो सरकारी सेवा में जा रही हूं। सीएम की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण परीक्षा निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ आयोजित की गई।

डॉ. रेनू यादव, आयुर्वेद चिकित्सक

यह चयन प्रक्रिया जिस समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरी की गई है वह सीएम योगी के अथक प्रयासों से ही संभव हो पाई है। हम सभी दंत चिकित्सक विश्वास दिलाते हैं कि हम पीएम और सीएम के कर्तव्यनिष्ठ और मेहनती चरित्र का अनुसरण करते हुए पूरी क्षमता और समर्पण के साथ काम करेंगे। 

डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव, दंत चिकित्सक

Next Post Previous Post