Breaking News: 15 फरवरी 2024 से सभी जिलों के परिषदीय स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति तथा एमडीएम की सूचना टैबलेट से देना हुआ अनिवार्य

Breaking News: 15 फरवरी 2024 से सभी जिलों के परिषदीय स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति तथा एमडीएम की सूचना टैबलेट से देना हुआ अनिवार्य 

दिनांक 15 फरवरी, 2024 से समस्त जनपदों के परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में छात्र उपस्थिति पंजिका एवं मध्याह्न भोजन पंजिका का डिजिटल रूप ही मान्य होगा ।

◾छात्र उपस्थिति पंजिका में विद्यालय में अध्ययनरत समस्त बच्चों की दैनिक उपस्थिति अंकित की जायेगी । अध्यापक द्वारा दिनांक 01 अप्रैल से 30 सितम्बर तक प्रातः 08:00 से 9:00 बजे तक तथा दिनांक 01 अक्टूबर 31 मार्च तक प्रातः 09:00 से 10:00 बजे तक बच्चों की उपस्थिति स्मार्टफोन/ टेबलेट के माध्यम से पोर्टल पर अंकित की जायेगी ।

◾एम०डी०एम० पंजिका में मिड डे मील संबंधी समस्त विवरण यथा - लाभार्थी संख्या, मेन्यू, खाद्यान्न, परिवर्तन लागत आदि का विवरण यथास्थान अंकित किया जायेगा। प्रतिदिन मध्याहन भोजन के उपरान्त उक्त पंजिका अनिवार्य रूप से अद्यतन की जायेगी ।

◾दिनांक 01 अप्रैल से 30 सितम्बर तक एम०डी०एम० पंजिका मध्याह्न 12 बजे तक तथा दिनांक 01 अक्टूबर से 31 मार्च तक अपराह्न 1:30 बजे तक अनिवार्य रूप से अद्यतन की जायेगी ।

अतः निर्देशित किया जाता है कि उपर्युक्त निर्देशानुसार प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा समस्त संबंधित को अपने स्तर से ससमय निर्देशित करते हुये नियमित रूप से अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें । तत्संबंधी यूज़र मैनुअल संलग्न है ।







Next Post Previous Post