UP Board Exam : सवा लाख छात्रों ने छोड़ी गणित की परीक्षा

UP Board Exam : सवा लाख छात्रों ने छोड़ी गणित की परीक्षा

लखनऊ. यूपी बोर्ड परीक्षा में मंगलवार को प्रदेश में दोनों पालियों में 1,46,839 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। लखनऊ में 2,386 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। प्रथम पाली में गोंडा में दो तथा आज़मगढ़ व शाहजहाँपुर में एक-एक कुल चार सॉल्वर अभ्यर्थियों के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज करायी गयी। चार परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़े गये।

आपको बता दें कि मंगलवार को हाईस्कूल के कठिन प्रश्नपत्रों में से एक गणित विषय की परीक्षा संपन्न हुई। पहली पाली में जब हाईस्कूल के छात्र-छात्राएं गणित की परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकले तो उनके चेहरे पर दिख रही खुशी से साफ पता चल रहा था कि उन्होंने प्रश्न पत्र पूरी तरह से हल कर लिया है। कुछ छात्रों ने कहा कि रिवीजन नहीं कर पाने के कारण पेपर थोड़ा खराब हो गया था. हाईस्कूल के अनस ने कहा कि अधिक अंक वाले प्रश्नों में समय लगा। राधिका ने बताया कि गणित का पेपर पास करने के बाद उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है।

Next Post Previous Post