MDM CALCULATOR : अब चुटकियों में तैयार करें एमडीएम का मासिक और वार्षिक उपभोग डाटा, बिना किसी झंझट के

अब चुटकियों में आप MDM का मासिक और वार्षिक उपभोग तैयार कर सकते हैं, बिना किसी झंझट के

नोट: यह एक एक्सेल आधारित एमडीएम कैलकुलेटर है। यह कैलकुलेटर परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की सहायता हेतु अमर बहादुर पटेल (सहायक अध्यापक) द्वारा अलग से विकसित किया गया है। इसकी मदद से सभी शिक्षक बिना किसी परेशानी के कुछ ही क्लिक में पूरे महीने और साल का उपभोग तैयार कर सकते हैं। इस फाइल को तैयार करते समय पूरी सावधानी बरती गई है। हालाँकि, यदि तैयार किए गए डेटा में कोई भिन्नता हो, तो कृपया हमें sirjikipaathshala.in@gmail.com पर अवश्य सूचित करें।

(विशेष -: परिवर्तन लागत, वर्तमान दर अप्रैल 2023 से लागू PS = ₹ 5.45 और UPS = ₹ 8.17)


MDM एक्सेल फ़ाइल डाउनलोड करें 👇


📝 PS/UPS हेतु फाइल डाउनलोड करें 


कैसे प्रयोग करें ? आइए जानें -

1. सर्वप्रथम स्तर के अनुसार आप एक्सेल फ़ाइल को डाउनलोड करें।

2. अब इस फ़ाइल को किसी भी ऑफिस ऐप में ओपन करें। बेहतर होगा आप इस फ़ाइल को Officesuit App में ओपन करें। क्योंकि यह फ़ाइल इस एप्प में बेहतर तरीके से काम करती हैं।

3. फ़ाइल ओपन होने के बाद आप नीचे से वर्तमान माह को चुनें।

4. अब आप दिवसवार उपस्थित छात्र संख्या तथा भोजन करने वाले छात्रों की संख्या को भर कर बाहर क्लिक कर दें। आपका सारा डाटा अपडेट हो जायेगा।(छुट्टी वाले दिन अथवा रविवार वाले दिन में '0' लिखना अनिवार्य हैं।

5. अप्रैल माह के प्रारम्भ में केवल एक बार आरम्भिक मध्यान्ह निधि (कंवर्जन कॉस्ट, फल की धनराशि, दूध की लागत, एम.एम.ई, ब्याज) तथा खाद्यान्न की मात्रा भरना है। अगले माह में स्वयं अपडेट होता जायेगा।

6. प्राप्त खाद्यान्न एवं धनराशि का विवरण आवश्यकता अनुसार भरते रहें।

7. अंत में ऊपर दिए कम्प्यूटर आइकॉन के बगल में 'सेव आइकॉन' को अनिवार्य रूप से टच करें।

8. वार्षिक उपभोग का डाटा देखने के लिए नीचे माह को बाएं ओर सरकायें।

9. इस फ़ाइल की PDF के लिए आप दाएं कोने में ऊपर बने 'बुक आइकॉन' पर क्लिक करें तत्पश्चात थ्री डॉट पर क्लिक कर PDF फ़ाइल सेव करें।

Next Post Previous Post