सूबे के 16169 प्राथमिक स्कूल निपुण टेस्ट में पास, समारोह आयोजित कर प्रशंसा पत्र जारी करने के निर्देश

सूबे के 16169 प्राथमिक स्कूल निपुण टेस्ट में पास, समारोह आयोजित कर प्रशंसा पत्र जारी करने के निर्देश 

प्रयागराज,  दिसंबर महीने में कराए गए Nipun Assessment Test में प्रदेशभर के 16169 स्कूलों ने सफलता हासिल की है। इन स्कूलों के कक्षा 1 से 3 तक के 80 प्रतिशत से अधिक बच्चों के निपुण टेस्ट में पास होने पर स्कूलों को यह तमगा दिया गया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने 15 फरवरी को जिलेवार परिणाम भेजते हुए निपुण बनने वाले विद्यालयों के शिक्षकों को फरवरी में समारोह कर प्रशंसा पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं। समारोह के लिए प्रत्येक जिले को 50 हजार रुपये के हिसाब से 37.5 लाख का बजट जारी भी कर दिया है।

डीएलएड प्रशिक्षुओं ने मोबाइल एप के माध्यम से प्रदेश भर के चुनिंदा 68352 स्कूलों के बच्चों का मूल्यांकन किया था। ये वे विद्यालय हैं जिन्हें ARP या शिक्षक संकुलों द्वारा गोद लिया गया है। इनमें से 16169 (24 प्रतिशत) NIPUN TEST में सफल हैं, जबकि 52183 स्कूलों के बच्चे न्यूनतम शैक्षणिक उपलब्धि हासिल नहीं कर सके हैं।


NIPUN TEST में प्रयागराज के 1953 स्कूल शामिल हुए थे जिनमें से 935 (48 प्रतिशत या राज्य औसत से दोगुने) को सफलता मिली है।

Next Post Previous Post