आखिर NPS कटौती की धनराशि समय से शिक्षको के खाते में क्रेडिट क्यों नही होती, इसका जिम्मेदार कौन?

आखिर NPS कटौती की धनराशि समय से शिक्षको के खाते में क्रेडिट क्यों नही होती, इसका जिम्मेदार कौन?

आपको अवगत करा दें कि उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में रायबरेली एकमात्र ऐसा जनपद है जहां NPS अंशदान वेतन आने के 8 से 10 दिन में शिक्षकों के खाते में क्रेडिट हो जाता है। अभी जनवरी 24 तक का अंशदान वहां क्रेडिट हो चुका है। किंतु अधिकांश जनपदों में अभी तक नवंबर 2023 तक का एनपीएस अंशदान ही शिक्षकों के खाते में क्रेडिट हुआ है।

➥ NPS में जो थोड़ा बहुत फायदा हो सकता था, वह विभाग की लेट लतीफी से नही हो पा रहा है।

➥ जब रायबरेली में हो सकता है तो प्रदेश के अन्य जनपदों में क्यों नहीं????🤔🤔

➥ अन्य विभागों में भी उसी माह NPS अंशदान क्रेडिट हो जाता है लेकिन बेसिक में 3 से 6 माह पीछे चलता है।

➥ प्रदेश के सभी संगठनों से सर जी की पाठशाला की ओर से विशेष आग्रह है कि जब तक OPS बहाल नही हो रही है, कम से कम NPS अंशदान क्रेडिट होने में तो कोई हीला-हवाली न हो…..🙏🙏🙏

इसके लिए कोई ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है…

Next Post Previous Post