साढ़े तीन अरब से होगा विद्यालय का कायाकल्प -अपर निदेशक शासन अजय कुमार द्विवेदी

साढ़े तीन अरब से होगा विद्यालय का कायाकल्प -अपर निदेशक शासन अजय कुमार द्विवेदी

प्रयागराज, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सरकार ने 357 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा-कक्षों, प्रयोगशाला, बहुउद्देशीय कक्षों के निर्माण और 15 नये विद्यालयों के निर्माण के लिए बड़ी धनराशि जारी करने के साथ ही कार्यदायी संस्था भी नामित कर दी गई है।

अपर निदेशक शासन अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रोजेक्ट अलंकार के तहत 1349 सरकारी स्कूलों में चहारदीवारी के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है. इसके अलावा जनवरी में माध्यमिक विद्यालयों के लिए करीब 78.53 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है।

Next Post Previous Post