RO/ARO की परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने किया सड़क जाम

RO/ARO की परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने किया सड़क जाम

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा-2023 में पेपर लीक का आरोप लगाते हुए प्रतियोगी छात्र बुधवार को दूसरे दिन भी सड़कों पर उतरे। अभ्यर्थियों ने आयोग के सामने सड़क जाम कर दिया और पेपर रद्द करने की मांग की. सुबह करीब 11 बजे प्रतियोगी छात्र आयोग के सामने एकत्र होने लगे। हंगामे की आशंका को देखते हुए आयोग के सभी गेट बंद कर दिए गए और पुलिस ने आयोग चौराहे से सिविल लाइंस बस अड्डे की ओर जाने वाली सड़क पर बैरिकेडिंग कर यातायात रोक दिया।

प्रतियोगी छात्रों ने कहा कि जब तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा। शाम चार बजे तक प्रतियोगी छात्र आयोग के सामने डटे रहे। उनके जाने के बाद माहौल शांत हुआ और यातायात चालू हो सका। इस दौरान प्रतियोगी छात्र राघवेंद्र तिवारी, अभिषेक चौबे, आदेश तिवारी, श्रीपति मिश्रा, कीर्ति मिश्रा, अरविंद यादव, उत्तम कुमार, फरहान, सूर्या यादव, अंकित यादव आदि मौजूद रहे।

बुधवार को एनएसयूआई, समाजवादी छात्र सभा, दिशा छात्र संगठन और कई अन्य छात्र संगठन भी आंदोलन के समर्थन में उतर आए हैं। इस बीच प्रतियोगी छात्र नारेबाजी करते रहे। उन्होंने कहा कि आयोग को ईमेल पर साक्ष्य भेजे जा रहे हैं। कई प्रतियोगी छात्रों ने शपथ पत्र के साथ ईमेल किया है। प्रतियोगी छात्र शपथ पत्र के साथ साक्ष्य की हार्डकॉपी भी उपलब्ध कराने को तैयार हैं। फिर भी आयोग पेपर रद्द करने में देरी क्यों कर रहा है?


Next Post Previous Post