जल्द आने वाला है सरकारी TRUECALLER, असली कॉलर की होगी पहचान, फर्जी कॉल पर लगेगी लगाम

जल्द आने वाला है सरकारी TRUECALLER, असली कॉलर की होगी पहचान, फर्जी कॉल पर लगेगी लगाम

नई दिल्ली, जल्द ही आप जान सकेंगे कि आपको कौन कॉल कर रहा है? फिर यूजर्स के लिए यह तय करना आसान हो जाएगा कि कॉल का जवाब देना है या नहीं। अब ट्राई ने सरकारी ट्रू कॉलर जैसी सुविधा का ड्राफ्ट जारी किया है। जल्द ही आपके मोबाइल पर नंबर के साथ कॉल करने वाले का असली नाम भी आ जाएगा। 

◾अब फोन पर वही नाम दिखेगा जो उसने अपने मोबाइल कनेक्शन फॉर्म में दिया है। 

◾इस तरह फर्जी कॉल पर रोक लगेगी और असली कॉल करने वाले की पहचान हो जाएगी।

इस संबंध में ट्राई ने 29.11.2022 को 'टेलीकॉम नेटवर्क में कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) का परिचय' पर एक परामर्श पत्र जारी किया था। इसमें सभी हितधारकों की टिप्पणियां मांगी गई थीं. इसके लिए दिनांक 09.03.2023 को वर्चुअल मोड के माध्यम से परामर्श पत्र पर एक ओपन हाउस चर्चा का आयोजन किया गया।




Next Post Previous Post