प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक की वार्षिक परीक्षाएं 11 मार्च से 15 मार्च तक

प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक की वार्षिक परीक्षाएं 11 मार्च से 15 मार्च तक

UP Basic Education Examination

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक की वार्षिक परीक्षाएं 11 मार्च से 15 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षाओं के लिए मॉडल प्रश्न पत्र राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (SCERT) द्वारा तैयार किए जाएंगे। इसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग इन प्रश्न पत्रों को छपवाकर स्कूलों में वितरित करेगा। प्रश्न पत्र एससीईआरटी द्वारा तैयार मॉडल पेपर से मुद्रित होंगे। प्रश्न अलग-अलग होंगे लेकिन सभी प्रश्नपत्र एक ही स्तर के होंगे। यह व्यवस्था कक्षा दो से आठ तक के लिए की गयी है। कक्षा एक की मौखिक परीक्षा होगी। परिषदीय स्कूलों में परीक्षाएं 11 मार्च से शुरू होंगी और 15 मार्च को समाप्त होंगी। इसके आधार पर शिक्षा विभाग ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। 

सरकार ने इन स्कूलों के लिए वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। 4 मार्च तक जिला स्तर पर प्रश्नपत्र छपवाकर 8 मार्च तक विद्यालय स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रश्नपत्र वितरित कराए जाएंगे। 20 मार्च तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन एवं परीक्षाफल तैयार किया जाएगा। इस बार परीक्षा परिणाम 26 मार्च को ही जारी कर प्रगति रिपोर्ट वितरित की जाएगी। वार्षिक परीक्षा 50 अंकों की होगी। ज्ञातव्य है कि पहले कई स्थानों पर प्रश्नपत्र न छापकर केवल ब्लैक बोर्ड पर प्रश्न लिखकर ही परीक्षाएं आयोजित की जाती थीं। इतना ही नहीं, जो प्रश्नपत्र आए, वे भी गलतियों से भरे हुए थे।

◾मॉडल प्रश्न पत्र SCERT द्वारा तैयार किये जायेंगे।

◾बेसिक शिक्षा विभाग इन प्रश्नपत्रों को छपवाकर स्कूलों में वितरित करेगा।




Next Post Previous Post