राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित बीईओ रिश्वत लेते गिरफ्तार, ग्रेच्युटी दिलाने के नाम पर शिक्षक से मांगे थे 30 हजार रुपये

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित बीईओ रिश्वत लेते गिरफ्तार, ग्रेच्युटी दिलाने के नाम पर शिक्षक से मांगे थे 30 हजार रुपये

औरैया। बिधूना में शुक्रवार को विजिलेंस टीम ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) पुष्पेंद्र कुमार जैन को रिश्वत लेते उनके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया। ग्रेच्युटी निकालने के नाम पर बीईओ एक प्राइमरी शिक्षक से 30 हजार रुपये ले रहा था।

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित बीईओ रिश्वत लेते गिरफ्तार, ग्रेच्युटी दिलाने के नाम पर शिक्षक से मांगे थे 30 हजार रुपये

विजिलेंस टीम बीईओ को उनके कार्यालय से पैदल ही थाने तक ले गई। सीओ अशोक कुमार ने बताया कि प्राथमिक शिक्षक से रिश्वत लेने के आरोप में कानपुर से आई विजिलेंस टीम ने बीईओ को गिरफ्तार किया है। प्राथमिक विद्यालय कुर्सी में सहायक अध्यापक के पद पर शरद कुमार तैनात हैं। उन्होंने निर्धारित सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष से पहले 60 वर्ष में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए बीईओ पुष्पेंद्र कुमार जैन को आवेदन दिया था।

इसी मामले में जब शिक्षक 2 फरवरी को बीईओ से मिले तो उन्होंने 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। इस पर उन्होंने एसपी विजिलेंस कानपुर से संपर्क किया। जिसके बाद एसपी ने एक टीम भेजी। टीम ने बीईओ से पाउडर लगे नोट देने को कहा। जैसे ही शिक्षक ने पैसे दिये, विजिलेंस की टीम ने बीईओ को पकड़ लिया।

विजिलेंस टीम आरोपी बीईओ को अपने साथ कानपुर ले गई है। बीईओ पहले सीतापुर के सिधौली में तैनात थे। 10 जुलाई 2023 को स्थानांतरण के बाद औरैया आए। जहां बीईओ को कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वह पिछले सात माह से बिधूना बीईओ पद पर तैनात थे।

Next Post Previous Post