ऑनलाइन व्यवस्था को प्रभावी बनाने की अनिवार्यता से नाराज बेसिक शिक्षकों ने किया विरोध

ऑनलाइन व्यवस्था को प्रभावी बनाने की अनिवार्यता से नाराज बेसिक शिक्षकों ने किया विरोध

अंबेडकरनगर, बिना संसाधन उपलब्ध कराए ऑनलाइन सिस्टम को प्रभावी बनाने की अनिवार्यता से नाराज बेसिक शिक्षकों ने शुक्रवार से सभी परिषदीय विद्यालयों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कहा कि मांगें पूरी न होने पर 11 मार्च को कार्य बहिष्कार कर बीएसए कार्यालय का घेराव किया जाएगा। शुक्रवार को शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा।

ऑनलाइन व्यवस्था को प्रभावी बनाने की अनिवार्यता से नाराज बेसिक शिक्षकों ने किया विरोध

जूनियर और प्राइमरी शिक्षकों के प्रांतीय संगठन के आह्वान पर परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों ने बिना संसाधन उपलब्ध कराए जबरन डिजिटलीकरण के खिलाफ अपना विरोध तेज कर दिया है। शुक्रवार एक मार्च से स्कूलों में हाथों पर काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य शुरू किया गया। शिक्षक 5 मार्च तक इसी तरह विरोध प्रदर्शन करेंगे।

शिक्षकों का कहना है कि पहले उन्हें विभागीय आईडी के माध्यम से नई सिम और इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराई जाए। सभी शिक्षकों के भविष्य निधि खाते ऑनलाइन होने चाहिए। वर्षों से लंबित प्रोन्नति को अविलंब पूरा किया जाए। शिक्षकों को सभी प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाए। छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाये. सभी पात्र शिक्षकों को पदोन्नति वेतनमान दिया जाए। शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों के मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि की जाय। इसी तरह कई अन्य मांगें भी शामिल है।

इस बीच उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र शुक्ल महामंत्री अनिल कुमार वर्मा, अरुण कुमार सिंह, अरविंद कुमार व गोपाल तिवारी आदि के साथ बीएसए कार्यालय पहुंचे और बीएसए को ज्ञापन सौंपा।

Next Post Previous Post