राजपत्रित पद पर प्रोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की शिक्षिकाओं की पात्रता समय पर कार्यभार ग्रहण न करने पर निरस्त

राजपत्रित पद पर प्रोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की शिक्षिकाओं की पात्रता समय पर कार्यभार ग्रहण न करने पर निरस्त

प्रयागराज, राजपत्रित पद पर प्रोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के उन शिक्षकों की पात्रता रद्द कर दी गयी, जिन्होंने समय पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया, लेकिन पुरुष संवर्ग में ऐसा नहीं किया गया. संशोधन आदेश जारी करने हेतु पुरूष संवर्ग के शिक्षकों की पात्रता निरस्त नहीं की गई है। ऐसे में राजकीय शिक्षक संघ ने एडी शासन से मांग की है कि पदोन्नति के बाद तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण न करने वाले पुरुष संवर्ग के शिक्षकों की पात्रता तत्काल निरस्त की जाए।

राजपत्रित पद पर प्रोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की शिक्षिकाओं की पात्रता समय पर कार्यभार ग्रहण न करने पर निरस्त

21 मई, 2022 को 108 सहायक अध्यापकों (एलटी) और 131 व्याख्याताओं को अधीनस्थ राजपत्रित पदों पर पदोन्नत किया गया। इसके बाद दो हिस्सों में पोस्टिंग दी गई. इनमें से 84 को 2022 में और 138 को 2023 में पोस्टिंग मिली। सभी को कार्यभार संभालने के लिए 15 दिन का समय दिया गया था। करीब सात माह बीत जाने के बाद भी कुछ ने नये स्थान पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया है.एडी शासन अजय कुमार द्विवेदी ने 15 दिन पहले महिला संवर्ग के अधीनस्थ राजपत्रित शिक्षकों की पात्रता निरस्त करने के निर्देश दिए थे, पुरुष संवर्ग में कार्यभार ग्रहण न करने वालों की पात्रता निरस्त नहीं की गई है।


Next Post Previous Post